40 रुपए में शुरू किया था Dilip Kumar ने अपना सफर, सैंडविच बेच कर बनाया अपना करियर

Dilip Kumar Interesting Story About His Nickname 'Cheeku': हिंदी सिनेमा (Hindi cinema)के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (famous actor Dilip Kumar) को उनकी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है। लेकिन हर सुपरस्टार की कोई न कोई बैक स्टोरी होती है। आइए, इस लेख के माध्यम से हम आपको दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के 'चीकू' (Cheeku) नाम की दिलचस्प कहानी सुनाते हैं.....

40 रुपए में शुरू किया था Dilip Kumar ने अपना सफर, सैंडविच बेच कर बनाया अपना करियर

Dilip Kumar Interesting Story About His Nickname 'Cheeku': हिंदी सिनेमा (Hindi cinema)के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार (famous actor Dilip Kumar) को उनकी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए याद किया जाता है। लेकिन हर सुपरस्टार की कोई न कोई बैक स्टोरी होती है। जिसे बहुत कम लोग जानते हैं। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की भी कुछ ऐसी ही कहानी थी। जब अभिनेता बनने से पहले वे पुणे में सैंडविच (sandwiches ) बेचने का बिजनेस करते थे। वहीं से उन्हें एक अनोखा नाम भी मिला। आइए, इस लेख के माध्यम से हम आपको दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के 'चीकू' (Cheeku) नाम की दिलचस्प कहानी सुनाते हैं।

ये भी पढ़ें - First Case of AIDS: जानिए भारत में AIDS की जानलेवा बीमारी का पहला मामला कब और किसने खोजा

दिलीप का सैंडविच का कारोबार फलफूल रहा था - Dileep's sandwich business was booming

अभिनेता बनने से पहले दिलीप कुमार (Dilip Kumar) पुणे में सैंडविच का बिजनेस (sandwich business ) करते थे। उन्होंने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि “मेरा सैंडविच का बिजनेस जोरों पर चल रहा था। सारे सैंडविच तुरंत बिक जाते थे और देर से आने वालों को खाली हाथ लौटना पढता था।

सैंडविच बिज़नेस करने के लिए घर से निकले - leave home to start a sandwich business

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने अपनी किताब में लिखा, "मुझे याद तो नहीं, लेकिन मैं बहुत छोटा था। जब मैं पुणे के लिए निकला था। यह तब की बात है जब मेरा पापा 'आघाजी' से एक छोटा सा झगड़ा हो गया था। हम दोनों ने एक दूसरे को कुछ भी बुरा नहीं कहा। उन्हें किसी बात पर गुस्सा आ गया और मैं उसकी आंखें नहीं देख सका। इसलिए मैंने एक फैसला लिया और मैं चुपचाप घर से निकल गया और मेरा दिल नाराज नहीं बल्कि उदास था।

First Case of AIDS: जानिए भारत में AIDS की जानलेवा बीमारी का पहला मामला कब और किसने खोजा - Times Drop

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने बताया कि “मैं घर से 40 रुपए लेकर ही निकला था जिसके बाद मैंने बोरीबंदर से पुणे के लिए एक ट्रेन पकड़ी थी। जिसमें हर तरह के स्त्री-पुरुष थे। वो एक थर्ड क्लास का छोटा सा खचाखच भरा डिब्बा था मैंने कभी भी थर्ड क्लास के डिब्बे में सफर नहीं किया था तो ये मेरे लिए काफी नया था।  

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आगे बताया की मैंने अपनी किताब में लिखा है कि बाद में वे पुणे के एक ईरानी कैफे में चाय और बिस्किट लेने गए वहां उन्होंने काम के बारे में पूछा और कुंहे उस दुकान पर काम मिल गया तभी से उनके दिमाग में अपना 
 बिजनेस करने का विचार आया।

ये भी पढ़ें - History Of Saree Fall: जानिए साड़ी में फॉल का 50 साल पुराना चलन, कैसे और कब हुआ शुरू

“मुझे अपनी दुकान में अधिकारी की सेवा करते हुए “चीकू” (Cheeku) नाम मिला। मेरी पत्नी सायरा बानो भी कभी-कभी मुझे प्यार से चीकू (Cheeku) बुलाती हैं। मैंने सीखा कि स्पेनिश में "चीकू" का अर्थ "युवा लड़का" होता है।

ये थी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की चीकू (Cheeku) से लेकर एक सुपरस्टार बनाने की दिलचस्प कहानी

ये भी पढ़ें - History Of Saree Fall: जानिए साड़ी में फॉल का 50 साल पुराना चलन, कैसे और कब हुआ शुरू