Boycott Adipurush: बायकॉट का सिलसिला जारी, 'आदिपुरुष' में रावण बने सैफ के लुक से निराश हुए फैंस

बायकॉट (boycott) का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा एक के बाद एक बड़ी फिल्में लोगों द्वारा बायकॉट (boycott) की जा रही है 'आदिपुरुष' में रावण बने सैफ के लुक से फैंस काफी निराश हुए है। फैंस ने फिल्म के VFX और कैरेक्टर्स के लुक्स को लेकर काफी आलोचना की है....

Boycott Adipurush: बायकॉट का सिलसिला जारी, 'आदिपुरुष' में रावण बने सैफ के लुक से निराश हुए फैंस

साउथ के सुपरस्टार प्रभास (South's superstar Prabhas) अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' काफी समय से सुर्खियों में है। इस फिल्म में प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई थी। फिल्म का टीजर 2 अक्टूबर को अयोध्या में रिलीज किया गया था। रिलीज होते ही इस टीजर पर लाखों व्यूज आ चुके हैं, लेकिन इसके बाद फैंस के नेगेटिव कमेंट्स आने लगे। 'आदिपुरुष' के टीजर में इस्तेमाल किए गए किरदारों के एनिमेशन और लुक को लेकर लोगों ने काफी निराशा जताई है।

टीजर की हो रही है आलोचना - The teaser is being criticized

'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज होते ही इसे लाखों लोग देख चुके हैं। एक बड़ा वर्ग है जो इस फिल्म से काफी उम्मीद कर रहा था लेकिन फैंस ने जैसी उम्मीद की थी उन्हें वैसा कुछ देखने को नहीं मिला। सबसे बड़ी बात यह है कि लोग फिल्म के VFX और एनिमेशन की खूब खिचाई कर रहे हैं। बहुत से यूजर्स ने लिखा है कि बनाने वाले ने यह नहीं सोचा कि वह एक बड़ी फिल्म बना रहे हैं या बच्चों के लिए कार्टून फिल्म बना रहे हैं।

लंकेश नहीं 'औरंगजेब' - Lankesh not 'Aurangzeb'

फिल्म की कास्टिंग पर खूब कमेंट भी हो रहे हैं. जहां कुछ लोग भगवान राम के लिए प्रभास के लुक को परफेक्ट नहीं मान रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सीता के रोल में कृति सैनॉन को दिखावटी भी बता रहे हैं. सबसे बड़ा मुद्दा लंकेश का है जिसमें सैफ अली खान हैं। उन्हें इस किरदार में देखकर लोग उन्हें लंकेश नहीं बल्कि 'औरंगजेब' कह रहे हैं। कई लोगों ने यह भी कहा है कि अब इसी आधार पर इस फिल्म का बहिष्कार किया जाना चाहिए।

कृति के लुक पर लोगों ने भी किया रिएक्शन - People also reacted on Kriti's look

सैफ अली खान के लुक ही नहीं बल्कि कई लोग कृति सैनॉन के सीता के लुक पर भी आपत्ति जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'कृति सैनॉन का इतना आधुनिक चेहरा है, क्या कोई उनकी सीता के रूप में कल्पना कर सकता है? पात्रों के अनुसार यह बिल्कुल गलत कास्टिंग है।'

सुर्खियों में बनी फिल्म - Film made in headlines

आपको बता दें कि 'आदिपुरुष' के अनाउंसमेंट के बाद से ही यह सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में भगवान राम के रूप में प्रभास, सीता के रूप में कृति सैनॉन और लंकेश रावण के रूप में सैफ अली खान हैं। फिल्म को 12 जनवरी 2023 को रिलीज करने की योजना है।