Shraddha murder case: आरोपी आफताब को काटने तलवार लेकर पहुंचे थे हिन्दू सेना के युवक, पुलिसवाले ने तानी बंदूक

Shraddha murder case: सोमवार की रात श्रद्धा वाकर (Shraddha Walker) के हत्यारे आफताब रोहिणी को FSL लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) के लिए लाया गया था। उस समय आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया गया, इसकी जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली है...

Shraddha murder case: आरोपी आफताब को काटने तलवार लेकर पहुंचे थे हिन्दू सेना के युवक, पुलिसवाले ने तानी बंदूक

Shraddha murder case: श्रद्धा हत्याकांड में सोमवार की रात आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) पर तलवार से हमला करने का प्रयास किया गया. इसकी जिम्मेदारी हिंदू सेना ने ली है। दरअसल, श्रद्धा वाकर के हत्यारे आफताब रोहिणी को FSL लैब में पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) के लिए लाया गया था, तभी हिंदू सेना के सदस्यों ने हमला कर दिया. हालात ये बने कि पुलिस को तमंचा निकालना पड़ा। यह हमला रोहिणी FSL लैब के बाहर हुआ।

गिरफ्तार हिंदू सेना के सदस्यों का कहना है कि वे सुबह 8 बजे से आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) का इंतजार कर रहे थे और मौका मिलते ही उसे सबक सिखाने की कोशिश कर रहे थे. हमलावरों का कहना है कि अगर आफताब जेल भी गया तो वहां भी उस पर हमला कर देंगे। उसे गोलियों से भून देंगे। हमले के वक्त पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test) के लिए ले जा रहे आफताब को हालांकि कोई चोट नहीं आई। जब हमलावरों ने पुलिस वैन पर तलवार चलाई तो एक पुलिसकर्मी (Delhi Police) ने पिस्टल निकाल ली. दिल्ली के अन्य पुलिसकर्मी भी एकत्र हुए तो हमलावरों को काबू में किया गया।

खबरों के मुताबिक, हिंदू सेना से जुड़े हमलावर सुबह से ही रोहिणी FSL लैब के आसपास इंतजार कर रहे थे कि कब उन्हें हमला करने का मौका मिलेगा. ऐसे में जैसे ही रात में आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस की वैन आई, हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने उसके सामने कार खड़ी कर दी. कार के आगे आते ही पुलिस वैन रुक गई। इसी दौरान हमलावर कार से बाहर निकले और वैन पर तलवारें लहराने लगे। लेकिन दिल्ली पुलिस की वैन का ड्राइवर गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया, लेकिन वहां हिंदू संगठन के सदस्य भी मौजूद थे.

ऐसे में पुलिसकर्मियों को पोजिशन लेनी पड़ी और उन्होंने पिस्टल निकाल ली। हालांकि, हमलावर वैन के अंदर घुसने में नाकाम रहे। लेकिन पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बावजूद उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और वह इसी मकसद से आए थे. उनका कहना है कि हिंदू बहुओं की इज़्ज़त से खिलवाड़ करने वालों का भी वही हश्र होगा.

ये भी पढ़ें - Sania Mirza ने क्यों लिया Shoaib Malik से तलाक, ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार

गौरतलब है कि श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walker) के 36 टुकड़े करने वाले आफताब पर शिकंजा कसने और उसके झूठ को पकड़ने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट (polygraph test)  कराया जा रहा है. उनका पहले भी दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है। पुलिस ने आफताब की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है। इसके साथ ही श्रद्धा की अंगूठी भी उनके दोस्त के पास से बरामद कर ली गई है।