अब ATM में कैश ही नहीं सोने के सिक्के भी निकल सकते है, जानें क्या होगी सोने की कीमत

हैदराबाद की एक कंपनी ने दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड ATM (real time gold ATM) लगाया है। इससे करेंसी नोट नहीं, बल्कि सोना भी प्राप्त होगा। आइए जानते हैं यह कैसे काम करेगा?......

अब ATM में कैश ही नहीं सोने के सिक्के भी निकल सकते है, जानें क्या होगी सोने की कीमत

आप पैसे निकालने के लिए अपने नजदीकी ATM गए होंगे। जैसे ही आप मशीन में कार्ड डालते हैं तो करेंसी नोट बाहर आ जाते हैं। लेकिन सोचिए अगर पैसे की जगह सोने के चमकते सिक्के निकलने लगे... जी हां, अब हैदराबाद में भी ऐसा ही देखने को मिलेगा। दरअसल, यहां एक कंपनी ने दुनिया का पहला रियल टाइम गोल्ड ATM (real time gold ATM) लगाया है। इससे धन नहीं, बल्कि सोना प्राप्त होगा। आइए जानते हैं यह कैसे काम करेगा?

ये भी पढ़ें - GHANI SYAANI - MC Square और Shehnaaz Gill का नया सांग

इस कंपनी ने गोल्ड एटीएम लगाया है - This company has installed Gold ATM

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पहला गोल्ड एटीएम (Gold ATM) लगाया गया है। इसे सोने की खरीद-फरोख्त करने वाली कंपनी गोल्ड कॉइन (Gold Coin) ने लगाया है। कंपनी ने यह कदम सोने में निवेश को और भी आसान बनाने के मकसद से उठाया है। इसके जरिए सोने में निवेश करना अब उतना ही आसान हो जाएगा, जितना ATM से पैसा निकालना।

ये भी पढ़ें - एक साथ दिखे PM मोदी, ममता और केजरीवाल, चुनाव के बाद एक साथ मिले थे सब!

100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकलेंगे - Gold coins up to 100 grams will be issued

इस गोल्ड ATM से सोना निकालने की एक सीमा तय की गई है। इसके मुताबिक एक कार्डधारक एक बार में 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के निकाल सकता है। खास बात यह है कि ये सभी सिक्के 24 कैरेट सोने के होंगे। फिलहाल यूजर एक बार में कितना सोना निकाल पाएगा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें - Viral Video: शख्स ने शरारत में अपने ही मुंह में फंसा लिया खुरपी, डॉक्टर भी देख हैरान रह गए

सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी - Service will be available 24 hours

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड एटीएम (Gold ATM) से निकलने वाली सोने की कीमत को लाइव मार्केट रेट के आधार पर अपडेट किया जाएगा। यानी बाजार भाव के हिसाब से ही इससे सोना निकाला जा सकता है। कंपनी की ओर से बताया गया कि ATM 24x7 उपलब्ध रहेगा और कोई भी ग्राहक ट्रांजैक्शन के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकता है.

ये भी पढ़ें - सावधान! खराब ओरल हेल्थ से बढ़ सकता है दिल की बीमारी का खतरा, इन बातों का रखें खास ध्यान

प्रीपेड-पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड की पेशकश - Prepaid-Postpaid Smart Card Offer

बेगमपेट में गोल्ड कॉइन कंपनी के कार्यालय में स्थित इस गोल्ड एटीएम (Gold ATM) के पूरे कामकाज के पीछे OpenCube Technologies नाम के स्टार्टअप का हाथ है। डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा प्रीपेड और पोस्टपेड स्मार्ट कार्ड भी दिए जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल सोने के सिक्के खरीदने के लिए किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस ATM में एक बार में अधिकतम पांच किलो सोने के सिक्के भरे जा सकते हैं, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये होगी।

ये भी पढ़ें - Hansika Motwani Wedding: हंसिका मोटवानी बनीं Sohail Kathuria की दुल्हनियां, शादी के मंडप पर पति ने किया Kiss, वायरल हुई तस्वीरें