Bank Holiday October: इस वजह से 21 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें अपने जरूरी काम

देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। आज से नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है। इसके अलावा दशहरा-दिवाली समेत कई त्योहारों के चलते अक्टूबर के महीने में बैंकों (October 2022 Bank Holiday) में काफी छुट्टियां होंगी। आइए आपको बताते है की कितने दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहने वाली है.........

Bank Holiday October: इस वजह से 21 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें अपने जरूरी काम

देश में त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। आज से नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है। इसके अलावा दशहरा-दिवाली समेत कई त्योहारों के चलते अक्टूबर के महीने में बैंकों (October 2022 Bank Holiday) में काफी छुट्टियां होंगी। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई बहुत जरूरी काम है और आप उसे अगले महीने पूरा करने की सोच रहे हैं तो उसे अगले महीने करने की बजाय इसी महीने ही निपटा लें। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अक्टूबर का महीना बैंक की छुट्टी (bank holiday) के साथ शुरू हो रहा है और अक्टूबर 2022 के पूरे महीने में कुल 21 दिन बैंक बंद रहने वाले है. यानि 21 दिनों तक बैंकों में कोई काम नहीं होगा।  

अक्टूबर त्योहारों से भरा है (October is full of festivals)

अक्टूबर 2022 में त्योहारों की प्रचुरता के साथ बैंक में छुट्टियों की अधिकता भी देखने को मिलेगी। RBI के अक्टूबर हॉलिडे कैलेंडर पर नजर डालें तो इस महीने दुर्गा पूजा (urga Puja), दशहरा (Dussehra), दिवाली (Diwali), ईद (Eid) समेत कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन बैंक काम नहीं करेंगे। ऐसे में आपके लिए यह फायदेमंद होगा कि अगले महीने बैंक से जुड़े काम को अभी निपटा ले और अगर अलगे महीने यानि अक्टूबर में आपको बैंक से जुड़ा कोई जरुरी काम है तो घर से निकलने से पहले आप बैंक हॉलिडे लिस्ट (bank holiday list) पर एक नजर जरूर डालें।

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी (Online banking services will continue)

राज्यों और शहरों में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। दरअसल, बैंक की छुट्टियां विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य कार्यक्रमों पर भी निर्भर करती हैं। त्योहारी सीजन में भले ही बैंकों की शाखाएं बंद रहती हैं, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग संबंधी काम ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन बैंकिंग सेवा सभी दिन उपलब्ध रहेगी।