Atal Bihari Vajpayee Biopic: पंकज त्रिपाठी निभाएंगे पूर्व पीएम अटल जी की भूमिका, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

Atal Bihari Vajpayee Biopic: पंकज त्रिपाठी निभाएंगे पूर्व पीएम अटल जी की भूमिका, बड़े पर्दे पर दिखाएंगे पंकज त्रिपाठी, अटल बिहारी वाजपेयी की ज़िंदगी, इस फिल्म को क्रिसमस 2023 में रिलीज़ करने की प्लानिंग हैं....

Atal Bihari Vajpayee Biopic: पंकज त्रिपाठी निभाएंगे पूर्व पीएम अटल जी की भूमिका, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

'मैं रहूं न रहूं, ये देश रहे'... पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) के इस सपने को बड़े पर्दे पर लाने की जिम्मेदारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने ली है. दरअसल, निर्देशक रवि जाधव जल्द ही उत्थान NP की किताब 'द अनटोल्ड वाजपेयी - पॉलिटिशियन एंड पैराडॉक्स' (The Untold Vajpayee - Politician and Paradox) पर आधारित फिल्म लेकर आने वाले हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी बायोपिक 'मैं रहूं या ना रहूं ये देश रहना चाहिए - अटल' में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की भूमिका निभाएंगे।

ये भी पढ़ें - Shraddha murder case: मिली श्रद्धा की नई फोटो, चेहरे पर चोटों के निशान, कई दिनों तक चला था अस्पताल में इलाज

यूं तो अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती इस बायोपिक की अनाउंसमेंट इसी साल 28 जून को हुई थी। लेकिन, उस वक्त फिल्म की स्टारकास्ट की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। वहीं मेकर्स ने न सिर्फ फिल्म में पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी की घोषणा की है, बल्कि फिल्म की रिलीज डेट से जुड़ी जानकारी भी साझा की है. बताया जा रहा है कि रवि जाधव के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. 

ये भी पढ़ें - Delhi Murder Case: अपनी गर्ल फ्रेंड के किये आरी से 35 टुकड़े, महरौली के जंगल में मिले श्रद्धा के 10 बॉडी पार्ट्स

इस अवसर पर बोलते हुए, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) कहते हैं, “ऐसे मानवीय राजनेता को पर्दे पर चित्रित करना मेरे लिए सम्मान की बात है। वह न केवल एक राजनेता थे, बल्कि उससे कहीं अधिक वे एक उत्कृष्ट लेखक और एक प्रसिद्ध कवि थे। मेरे जैसे अभिनेता के लिए नश्के कदम पर चलना किसी सौभाग्य से कम नहीं है।"

ये भी पढ़ें - IRCTC का शानदार टूर पैकेज, बनाएं आज ही अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान

वहीं निर्देशक रवि जाधव कहते हैं, 'एक निर्देशक के तौर पर मैं अटलजी की कहानी को निर्देशित करने के लिए इससे बेहतर कहानी की मांग नहीं कर सकता. सबसे बड़ी बात यह है कि अटलजी की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए मेरे साथ पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जैसा कोई है.' एक अनुकरणीय अभिनेता दे रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।

भी पढ़ें - मिलिए Tamannaah Bhatia के होने वाले पति से, इस बिजनेसमैन संग लेगी 7 फेरे