छोटी सी उम्र में ही शुरू कर दिया था गाना, और आज है एक प्रसिद्ध खाटू श्याम के भक्त

संजय मित्तल (sanjay mittal) जी महज 20 साल की उम्र पहली बार खाटू धाम गए थे जिसके बाद उनका ध्यान खाटू श्याम बाबा की और गया और भजन गाना शुरू कर दिया.....

छोटी सी उम्र में ही शुरू कर दिया था गाना, और आज है एक प्रसिद्ध खाटू श्याम के भक्त
नाम (Name) संजय मित्तल (Sanjay Mittal)
उपनाम (Nick Name) संजय (Sanjay)
जन्म (Birth) 24 अक्टूबर 1956 (24 October 1956)
जन्म स्थान (Place of Birth) कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत (Kolkata, West Bengal, India)
पिता का नाम (Father's Name) कृष्ण मित्तल (Krishna Mittal)
माता का नाम (Mother's Name) शकुंतला मित्तल (Shakuntala Mittal)
भाई का नाम (Brother's Name) मुकेश मित्तल (Mukesh Mittal)
प्रोफेशन (Profession) भजन गायक (Bhajan Singer)
धर्म (religion) हिंदू (Hindu)
जाती (caste) ब्राह्मण (brahmin)
विवाहित स्थति (marital status) विवाहित (married)

                             अनुसूची (Contents) 
1. जन्म, परिवार और  शिक्षा (Birth, Family and Education)
2. करियर (Career)
3. नेटवर्थ (Net Worth )
4. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
5.इन्हें भी देखें (Also see)

1. जन्म, परिवार और  शिक्षा (Birth, Family and Education)

संजय मित्तल (sanjay mittal) जी का जन्म 24 अक्टूबर 1956 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत के ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनके पिताजी का नाम कृष्ण मित्तल है और माताजी का नाम शकुंतला मित्तल है। इनके शिक्षा के बारे में कोइ सूचना नहीं है।  

2. करियर (Career)

संजय मित्तल (sanjay mittal) जी के करियर की बात की जाये तो जब संजय मित्तल पहली बार खाटू धाम गए थे तब उनकी उम्र महज 20 साल की थी उसके बाद ही संजय मित्तल पर खाटू श्याम बाबा की कृपा हुए और उन्होंने भजन गाना शुरू कर दिया।  

संजय मित्तल (sanjay mittal) जी यूट्यूब पर बताया जब उन्होंने अपना पहला भजन जब कीर्तन में गाया था तब उनके पैर काँपने लगे थे उन्होंने अपना पहला भजन “श्री श्याम कथा” गाया था यह उनका पहला भजन था उसके बाद यह भजन बहुत फेमस हुआ और इसके बाद लोग संजय मित्तल जी आवाज को खूब पसंद करने लगे।


3. नेटवर्थ (Net Worth )

इनके कमाई के बात की जाये तो जागरण/कीर्तन करने के लगभग 2 लाख रुपये लेते है जागरण/कीर्तन के जरिये कमाई करते है और इसके आलावा संजय मित्तल (sanjay mittal) जी का स्टूडियो है जहा से वह अपना भजन रिलीज़ करते हैं और इसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और कई अन्य सोशल साइट्स पर रिलीज करते हैं और वह से भी इन्हे इनकम मिलती है।

4. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

5.इन्हें भी देखें (Also see)