CNG की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली में बढ़ा ऑटो-टैक्सी का किराया

दिल्ली में CNG की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी (black and yellow) का किराया बढ़ा दिया गया है....

CNG की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दिल्ली में बढ़ा ऑटो-टैक्सी का किराया

दिल्ली में CNG की बढ़ती कीमतों को देखते हुए ऑटो और टैक्सी (black and yellow) का किराया बढ़ा दिया गया है। इसके लिए केजरीवाल सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार की ओर से बढ़े हुए किराए के रेट भी जारी कर दिए गए हैं। यह किराया CNG से चलने वाले ऑटो (auto) और टैक्सियों (taxis) के लिए बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें - Golden Globe Awards 2023: RRR ने रचा इतिहास, Naatu Naatu' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग अवॉर्ड

इसी के चलते पिछले कुछ समय से राजधानी समेत देशभर में CNG की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। कुछ समय पहले दिल्ली में ऑटो (auto) और टैक्सी (taxi) चालकों ने किराए में संशोधन की मांग को लेकर धरना भी दिया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने किराया बढ़ाने के लिए एक कमेटी बनाई थी। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर अब किराया बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें - benefits of oranges: जानें संतरे के 15 फायदे जो आपको स्वस्थ के साथ-साथ बनाएंगे खूबसूरत भी

जिसके मुताबिक ऑटो (auto) का मीटर अब डेढ़ किमी के बाद 25 रुपए की जगह 30 रुपए और उसके बाद किराया 9.5 रुपए प्रति किमी की जगह 11 रुपए हो जाएगा। वहीं, न्यूनतम किराया 40 रुपये के बाद अब यात्रियों को नॉन एसी टैक्सियों (non-AC taxis) के लिए 17 रुपये प्रति किलोमीटर का भुगतान करना होगा। पहले यह शुल्क 14 रुपये प्रति किलोमीटर था। जबकि एसी ऑटो (auto) का किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - 'गदर 2' में फिर दिखेगा सनी देओल का दमदार अंदाज, फिल्म के लिए बढ़ी बेसब्री