दिल्ली की टॉप 10 वूलन मार्किट, जहां से कर सकते है सस्ती और लेटेस्ट शॉपिंग

सर्दियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में आप बेहतर और सस्ती जैकेट लेना चाहेंगे, ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली में सर्दियों का सबसे सस्ता बाजार कौन सा है, तो चिंता न करें, आज हम बताएंगे दिल्ली के 10 ऊनी बाजारों के बारे में.....

दिल्ली की टॉप 10 वूलन मार्किट, जहां से कर सकते है सस्ती और लेटेस्ट शॉपिंग

Delhi Cheap Woolen Market: सर्दी आ चुकी है और दिल्ली की सर्दी का तो हर किसी को पता है कि यह की सर्दियां कितनी कड़ाके की पड़ती है दिल्ली की सर्दियां ऐसी हैं कि उस पर कई गाना तक बन चुके है. इसके अलावा दिल्ली के बाजार भी सर्दी आते ही गर्म हो जाते हैं क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक ऊनी बाजार हैं, जहां सस्ते और टिकाऊ सर्दियों के कपड़े मिलते हैं। सस्ता होने के कारण इन बाजारों में इतनी भीड़ होती है कि सर्दी में भी आपको गर्मी लगने लगे।

अब आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली का सस्ता विंटर बाजार कौन सा है, लेकिन अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे सस्ते बाजारों के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी भागदौड़ कम होगी और आपको गर्म कपड़े भी मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें - कौन है श्‍यामोली वर्मा, कैसे बनी भारत की पहली ‘Supermodel’ और ‘Lakme Girl’

1. गांधी नगर मार्केट - Gandhi Nagar Market

गांधी नगर बाजार एशिया के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है। यहां आपको कई बड़े ब्रांड्स के कपड़े होलसेल रेट पर मिल जाएंगे। आप यहां हर तरह की शॉपिंग कर सकते हैं चाहे वो ब्रांड हो या नॉन-ब्रांड। यहां पहुंचने के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन सीलमपुर है और सोमवार को बाजार बंद रहता है।

2. तिब्बती बाजार - Tibetan market

कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के पास स्थित यह मार्केट विंटर फैशन लवर्स के लिए बेस्ट मार्केट है। यह मार्केट खासतौर पर लड़कों के लिए है। यहां आपको वाजिब कीमत पर शानदार जैकेट, ऊनी स्वेटर, हाथ से बने मफलर और स्टाइलिश बूट मिल जाएंगे। यह बाजार सोमवार को बंद रहता है।

ये भी पढ़ें - UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल हैं भारत के ये 4 खूबसूरत रेलवे स्टेशन, देखें इनकी तस्वीरें

3. चांदनी चौक - Chandni Chowk

दिल्ली का चांदनी चौक बाजार किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यहां शादी से लेकर हर फंक्शन के लिए कपड़े सही कीमत पर मिल जाते हैं। वैसे तो ये मार्केट महिलाओं का है, क्योंकि यहां साड़ियों पर पहने जाने वाले स्वेटर से लेकर कई तरह के स्वेटर अच्छे दाम में मिल जाते हैं. यह बाजार रविवार को बंद रहता है।

4. कमला नगर मार्केट - Kamla Nagar Market 

डीयू के पास स्थित कमला नगर बाजार छात्रों का पसंदीदा बाजार है। यहां आपको हर डिजाइन के लेटेस्ट फैशन के कपड़े वाजिब दाम में मिल जाएंगे। आप यहां से जींस, स्वेटर, जैकेट, लेदर जैकेट खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें - Tumbbad Film: 21 साल इंतजार के बाद बनी Tumbbad फिल्म, बेहतरीन कहानी और डायरेक्शन ने बनाया खास

5. सदर बाजार - Sadar Bazar

सदर बाजार दिल्ली का सबसे बड़ा थोक बाजार है, इसलिए यहां थोक भाव पर सर्दियों के कपड़े खरीदे जा सकते हैं। वैसे यहां रिटेल शॉपिंग का भी ऑप्शन है। 2 से 3 हजार में मिलने वाली जैकेट आपको यहां होलसेल रेट पर 1000 से 1200 रुपए में आसानी से मिल जाएगी।

6. करोल बाग मार्केट - Karol Bagh Market

सस्ते ऊनी कपड़े चाहिए तो करोल बाग बाजार का रुख भी कर सकते हैं। गफ्फार मार्केट, अजमल खां रोड, आर्य समाज रोड और बैंक स्ट्रीट, ये सभी बाजार करोल बाग में ही हैं। यहां आपको हर तरह के विंटर कपड़े वाजिब दाम में मिल जाएंगे। शादियों का सीजन है ऐसे में ब्राइडल विंटर गारमेंट्स भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - Bollywood Movie Delhi Winters : 7 बॉलीवुड की ये फिल्में जो दिल्ली की सर्दियों को करती है बहुत खूबसूरती से कैप्चर

7. लाजपत नगर - Lajpat Nagar

लाजपत नगर बाजार लड़कियों के लिए मशहूर है। इस सेंट्रल मार्केट में स्वेटर, जैकेट, विंटर ट्राउजर, गर्म टोपी सस्ते दामों पर मिल जाते हैं। यह बाजार लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन से सटा हुआ है।

8. मठ बाजार - Math Bazaar

मठ DU के छात्रों के सबसे पसंदीदा शॉपिंग स्थलों में से एक है। यहां आपको विंटर कलेक्शन के सभी ब्रैंड्स के कॉपी वर्जन मिल जाएंगे। यहां आपको जैकेट, स्वेटर, लेदर जैकेट बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें - Upcoming South Movies: 2023 को मजेदार बनाने के लिए साउथ लेकर आ रहा है अपनी 8 बेहतरीन फिल्में

9. जनपथ - Janpath

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में स्थित यह बाजार अद्भुत है। सर्दियां आते ही इस बाजार में एक से बढ़कर एक विंटर वियर दिखने लगते हैं। वैसे ये मार्केट सिर्फ लड़कियों के लिए है तो अगर आप जाना चाहती हैं तो जाएं, उनके लिए चुनाव करना आसान होगा। यहां लेटेस्ट फैशन जैकेट, स्वेटर और लॉन्ग कोट मिल जाएंगे। इस मार्केट को खराब ब्रांडेड कपड़ों का हब भी कहा जाता है।

10. सरोजिनी नगर मार्केट - Sarojini Nagar Market

सरोजिनी नगर बाजार सबके लिए है, यहां लड़ाई होती है कि लड़कियां शॉपिंग से भरा बैग लेकर आएंगी या नहीं। लड़कों को लगता है कि उन्हें हमेशा महंगे कपड़े खरीदने पड़ते हैं, इसलिए भाइयों, सरोजिनी नगर आपको बुला रहा है, जाओ और कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग का मजा लो। सर्दियों के मौसम में यहां कई तरह के विंटर वियर आसानी से मिल जाते हैं। यहां लड़कियों के लिए स्वेटर की कीमत 200 रुपए से शुरू हो जाती है।

ये भी पढ़ें - Colgate Success Story: मोमबत्ती-साबुन से कोलगेट तक का 200 साल का सफर, आज है हर घर का पसंदीदा टूथपेस्ट ब्रांड