फेमस गाना 'लगावे लू जब लिपिस्टिक' के स्टार पवन सिंह का जानें झोंपड़ी से महल तक सफर

अभिनेता और गायक पवन सिंह (Singer pawan singh) भोजपूरी (Bhojpuri) के जाने माने अभिनेता है जो लाखों दिलो पर अपनी एक्टिंग और गानो से राज करते हैं। उनकी शायद ही ऐसी कोई फिल्म होगी जो परदे पर हिट नही रही होगी।

फेमस गाना 'लगावे लू जब लिपिस्टिक' के स्टार पवन सिंह का जानें झोंपड़ी से महल तक सफर
वास्तविक नाम (Real Name) पवन सिंह (Pawan Singh)
व्यवसाय (Occupation)  अभिनेता, गायक (Actor, Singer)
जन्मतिथि (Date of Birth) 5 जनवरी 1986 (5 January 1986)
जन्मस्थान (Birthplace)  आरा, बिहार, भारत (Arrah, Bihar, India)
राशि (zodiac) मकर (Capricorn)
धर्म (religion) हिन्दू (Hindu)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
गृहनगर (Hometown) आरा, बिहार, भारत (Arrah, Bihar, India)
स्कूल/विद्यालय (School)  H.N.K. हाई स्कूल, आरा, बिहार (H.N.K. High School, Arrah, Bihar)
विश्वविद्यालय (College) महाराजा कॉलेज, आरा, बिहार (Maharaja's College, Arrah, Bihar)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) स्नातक (Graduation)
भाई का नाम (Brother's Name) माला सिंह (Mala Singh)
शौक/अभिरुचि (Hobbies) नृत्य करना, गायन करना (Dancing, Singing)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) विवाहित (Married)
पत्नी का नाम  (wife's name)

1.नीलम सिंह, मृतक,  2.ज्योति सिंह (1. Neelam Singh, deceased, 2. Jyoti Singh)

                                            अनुसूची (Contents) 
1. वर्णन (Brief)
2. जन्म (Birth)
3. परिवार (Family)
4. शिक्षा (Education) 
5. करियर की शुरुआत (Career start)
6. करियर की शुरुआत (Career start)
7. निजी ज़िंदगी (Personal Life) 
8. फिल्मी सफर (Film Journey)
9. इन हीरो हीरोइन के साथ किया है काम (Work done with these hero heroines)
10. पुरस्कार (Awards) 
11. विवाद (Conflict)
12. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
13 गाने (Songs)
14. इन्हें भी देखें (Also See)

1. वर्णन (Brief)

पवन सिंह (Pawan Singh) एक भारतीय भोजपुरी भाषा के गायक (Indian Bhojpuri singer) और फिल्म अभिनेता (film actor) हैं। पवन सिंह (Pawan Singh) का जन्म आरा, बिहार के जोकहरी में हुआ था। उन्होंने 'देवरा बड़ा सतावेला', 'भोजपुरिया राजा' जैसी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। संगीत में लगभग 2528 भोजपुरी और हिन्दी सिनेमा तथा 895 वीडियो एल्बम किये है।


2. जन्म (Birth)

भोजपुरी गायक (Bhojpuri singer) और पावरस्टार पवन सिंह (powerstar Pawan Singh) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव को करीब से देखा। पवन सिंह (Pawan Singh) का जन्म 6 मार्च, 1986 को आरा, बिहार के जोकहरी गांव में हुआ था।

3. परिवार (Family)

पवन सिंह (Pawan Singh) का जन्म बिहार के आरा जिले में हुआ था लेकिन उनका निवास स्थान मुंबई है। पवन सिंह (Pawan Singh) के माता पिता के नाम के बारे में इंटरनेट पे अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन उनके पिता एक किसान थे, और उनकि माता गृहणीं हैं। सन 2017 में पवन सिंह के पिता रामाशंकर सिंह (Ramashankar Singh) का निधन हो गया वो 74 साल के थे। आरा के पकडी स्थित आवास पर पवन के पिता का निधन हुआ था और उनके पैतृक गांव जोकहरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। पवन सिंह (Pawan Singh) तीन भाई हैं और तीनों भाइयों में वे सबसे छोटे हैं। 


4. शिक्षा (Education) 

पवन सिंह (Pawan Singh) के स्कूल कि पढ़ाई आरा के ही ऐच.ऐन.के स्कूल (H.N.K School) से हुई है तो वहीं उनका कॉलेज आरा के ही महाराजा कॉलेज (Maharaja College) से पूरा हुआ है। 

5. करियर की शुरुआत (Career start)

पवन सिंह (Pawan Singh) के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो एक छोटे से गांव के किसान परिवार से निकल कर फिल्मों कि चकाचौंध तक पहुंचना आसान नही था। बहुत मेहनत और लगन के बाद पवन सिंह (Pawan Singh) को यह मुकाम हासिल हुआ। पवन सिंह ने अपने सफर कि शुरूआत बतौर गायक के रूप में की थी और उनका पहला ऐलबम था 'ओढ़निया वाली' जो कि साल 1997 में रिलीज़ किया गया और दर्शकों को बेहद पसंद भी आया था। जिसके बाद फिल्मों में उन्हे जगह साल 2007 में आई फिल्म 'रंगिली चुनरिया तोहरे नाम' से मिली जिसमें उन्होने बतौर मुख्य अभिनेता अभिनय किया। फिल्मों में कई सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्हे सफलता मिली और दर्शकों ने भी उन्हे अपने दिल में एक खास जगह दी. यूं तो पवन सिंह (Pawan Singh) ने बहुत से गाने गाए हैं लेकिन उनका जो गाना सबसे ज्यादा फेमस हुआ वह था, “लगावे लू जब लिपिस्टिक” यह गाना आज हर किसी कि ज़ुबान पर है और हर शादी पार्टी में यह आपको सुनने के लिए मिल जाएगा।

6. करियर की शुरुआत (Career start)

पवन सिंह (Pawan Singh) के फिल्मी सफर पर नज़र डालें तो एक छोटे से गांव के किसान परिवार से निकल कर फिल्मों कि चकाचौंध तक पहुंचना आसान नही था। बहुत मेहनत और लगन के बाद पवन सिंह (Pawan Singh) को यह मुकाम हासिल हुआ। पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने सफर कि शुरूआत बतौर गायक के रूप में की थी पवन सिंह (Pawan Singh) को बचपन से ही गानों में रूचि थी, मात्र 11 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना पहला भोजपुरी एल्बम निकला जिसका नाम था और उनका पहला ऐलबम था 'ओढ़निया वाली' जो कि साल 1997 में रिलीज़ किया गया और दर्शकों को बेहद पसंद भी आया था। जिसके बाद फिल्मों में उन्हे जगह साल 2007 में आई फिल्म 'रंगिली चुनरिया तोहरे नाम' से मिली जिसमें उन्होने बतौर मुख्य अभिनेता अभिनय किया। फिल्मों में कई सालों तक संघर्ष करने के बाद उन्हे सफलता मिली और दर्शकों ने भी उन्हे अपने दिल में एक खास जगह दी. यूं तो पवन सिंह (Pawan Singh) ने बहुत से गाने गाए हैं लेकिन उनका जो गाना सबसे ज्यादा फेमस हुआ वह था, वो था 2008 में रिलीज़ हुआ “लगावे लू जब लिपिस्टिक” यह गाना आज हर किसी कि ज़ुबान पर है और हर शादी पार्टी में यह आपको सुनने के लिए मिल जाएगा।

7. निजी ज़िंदगी (Personal Life) 

पवन सिंह (Pawan Singh) के निजी ज़िंदगी कि बात करें तो वह बेहद मनमौजी मिजाज़ के इंसान हैं और हंसने हंसाने में विश्वास करते हैं।1 दिसंबर वर्ष 2014 को हिन्दू रीती रिवाजों के साथ अपने गर्लफ्रेंड नीलम सिंह के साथ शादी की थी पर अचानक 8 मार्च वर्ष 2015 को यह खबर आई थी कि उनकी पत्नी नीलम ने मुंबई के फ्लैट में सुसाइड कर लिया, आत्महत्या कि वजह आज तक पता नही चल पाई। जिसके बाद पवन सिंह (Pawan Singh) उतर प्रदेश की एक ज्योति सिंह नाम की लड़की के साथ 5 मार्च वर्ष 2018 को कोर्ट में जा के शादी कर ली। फिर इसके बाद 6 मार्च 2018 को, ज्योति सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी की। पवन सिंह (Pawan Singh) को बचपन से ही गाना गाने का बेहद शौख रहा है और वह हमेशा से एक गायक बनना चाहते थे। अपने शुरूआती समय में उन्हे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार माने बिना अपना सफर तय किया और अपने मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल भी किया।

8. फिल्मी सफर (Film Journey)

पवन सिंह (Pawan Singh) अभी तक 80 से ज्यादा भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri films) और 200 से ज्यादा भोजपुरी एल्बम (Bhojpuri albums) को कर चुके है, एक भोजपुरी फिल्म ”क्रेक फाइटर” के लिए इन्होने 1Cr रूपये पे साइन किया जिसके कारण पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडिस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेता बन चुके हैं।

9. इन हीरो हीरोइन के साथ किया है काम (Work done with these hero heroines)

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी हीरो और हेरोइनों के साथ काम कर चुकें हैं अगर हम हीरो की बात करें तो रवि किशन, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, अरविन्द अकेला कल्लू और प्रदीप पांडेय का नाम शामिल हैं। और हेरोइनों में रानी चटर्जी, स्मृति सिन्हा, मोना लिसा, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, प्रियंका पंडित, पाखी हेगड़े, निधि झा, सहर अफशा और काजल राघवानी का नाम शामिल हैं। 

10. पुरस्कार (Awards) 

  • पवन सिंह (Pawan Singh) को अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2016 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार मिला।
  • पवन सिंह (Pawan Singh) को अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक का पुरस्कार मिला।
  • पवन सिंह (Pawan Singh) को अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।
  • पवन सिंह (Pawan Singh) को अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2018 में सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता पुरस्कार मिला ।
  • पवन सिंह (Pawan Singh) को सिंगापुर अन्तरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म अवार्ड्स 2019 में सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता पुरस्कार मिला ।

 11. विवाद (Conflict)

  • पवन सिंह (Pawan Singh) के दुसरी पत्नी ज्योती सिंह ने पवन सिंह से कोर्ट में तलाक का याचिका दायर किई हुई है।
  • पवन सिंह (Pawan Singh) जब भोजपुरी इंडिस्ट्री में गाना को गाना शुरू किया तो उन पर अश्लीलता फ़ैलाने का आरोप लगा था।
  • पवन सिंह पर दूसरा आरोप तब लगा जब उन्होंने सानिया मिर्जा पर एक गाना ”सानिया मिर्जा के नथुनिया जान मारत बा” को गया था।
  • सिंह के साथ रिलेशनसिप के बात में भी बहुत दिन विवाद में रहे थे।
  • 2015 में जब उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह ने अपने फ़्लैट में सुसाइड किया था तो भी पवन सिंह विवाद में रहे थे। 
  • लेकिन जीवन में इतने उतर चढाव के बाद भी कभी पवन सिंह की लोकप्रियता कम नहीं हुई।

12. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

13 गाने (Songs)

14. इन्हें भी देखें (Also See)

  1. सोनू शर्मा जीवनी (Sonu Sharma Biography)
  2. सलीम शहजादा (Saleem Shahzada Biography) 
  3. सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar Biograpgy)
  4. हरिहरन (Hariharan biography)
  5. खान सर जीवनी (Khan Sir Biography)
  6. लखबीर सिंह लखा (Lakhbir Singh Lakha Biography)
  7. अलका नादकर्णी (Alka Nadkarni Biography)
  8. हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi Biography)
  9. सोनू निगम (Sonu Nigam Biography)
  10. संजय मित्तल (sanjay mittal Biography)
  11. अनुप जलोटा (Anup Jalota Biography)
  12. घणेकर साधना (Ghanekar Sadhana Biography)
  13. शब्बीर कुमार (Shabbir Kumar Biography)
  14. आदित्य नारायण झा (Aditya Narayan Jha Biography)
  15. विनोद राठौड़ (Vinod Rathod Biography)