Gujarat में सरदार पुल की सजावटी लाइट चोरी, लाइटों की कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग

बड़े-बड़े चोरों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन इस चोर का क्या कहना, जिसने पैसे नहीं, गहने नहीं बल्कि लाइटें चुराईं, जी हां आपने सही पढ़ा। दरअसल, अहमदाबाद शहर के सरदार पुल की लाइटें गायब हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पुल पर लगी उन लाइटों की कीमत 7 लाख रुपये थी.....

Gujarat में सरदार पुल की सजावटी लाइट चोरी, लाइटों की कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग

बड़े-बड़े चोरों के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन इस चोर का क्या कहना, जिसने पैसे नहीं, गहने नहीं बल्कि लाइटें चुराईं, जी हां आपने सही पढ़ा। दरअसल, अहमदाबाद शहर के सरदार पुल की लाइटें गायब हो गई हैं. बताया जा रहा है कि पुल पर लगी उन लाइटों की कीमत 7 लाख रुपये थी। अहमदाबाद के पालड़ी थाने में सरदार पुल की लाइटें 'चोरी' करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। 

ये भी पढ़े - Video Viral: मशीन से भी तेज कुछ ही सेकंड में इस शख्स ने गाड़ी में लोड किए टमाटर

चोर बस लाइट तक ही नहीं रहा उसने लाइटें, केबल और कंट्रोल सिस्टम सब, गायब कर लिया। चोरी की सूचना उसी व्यक्ति ने दी है जिसे पुल पर लाइट लगाने का ठेका मिला था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सरदार ब्रिज से लाइट चोरी होने की शिकायत नीलेश वासनी नाम के शख्स ने दर्ज कराई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि नीलेश वासानी को अहमदाबाद नगर निगम (AMC) से सरदार ब्रिज पर डेकोरेटिव लाइट लगाने का ठेका मिला था। 

सरदार पुल की लाइटें और लाइटों का कंट्रोल 30 अगस्त को चोरी हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक इस चोरी की जानकारी अहमदाबाद नगर निगम को 1 सितंबर को दी गई थी. उधर नीलेश वासनी ने 17 अक्टूबर को पुल की लाइटें चोरी करने के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। 

ये भी पढ़े - Uttarakhand में केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर क्रैश में 4 लोगों की मौत

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुल की लाइटें चुराने के पीछे कौन लोग हैं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

  • आपको हमारी ये खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके बताइए और ऐसे ही  खबरों के लिए पढ़ते रहिए timesdrop.