भारत के अलावा किन देशों में होती है गणेश की पूजा? (Apart from India, in which countries is Ganesha worshiped?)

भगवान गणेश (God Ganesha)सभी देवों में प्रथम पूजनीय हैं. उनको अमंगल को दूर करके मंगल करने वाले देव कहा जाता है..

ये है वो पांच देश जहाँ श्री गणेश जी को पूजा जाता है।  

  • नंबर वन पर आता है जापान, जापान में भगवान श्री गणेश जी को कांगीतेन के नाम से जाना जाता है जो जापानी बौद्ध धर्म से संबंध रखते हैं कांगीतेन कई रूपों में पूजे जाते हैं लेकिन इनका दो शरीर वाला रूप सबसे अधिक लोकप्रिय है 
  • नंबर टू पर है श्री लंका यहाँ पर गणेशजी को काफी श्रद्धा भाव से पूजा जाता है श्रीलंका में गणेश जी के लगभग 14 मंदिर स्थित है 
  • नंबर थ्री पर है इंडोनेशिया, इंडोनेशिया के लोग गणेशजी को ज्ञान का प्रतीक मानते हैं और इन लोगों के लिए गणेश जी की मूर्तियां खासतौर पर भारत से मंगाई जाती है यहाँ के बीस, हज़ार के नोट पर भी गणेश जी की तस्वीर बनी हुई है 
  • और नंबर फ़ोर पर आता है थाईलैंड, थाईलैंड में गणपति बप्पा फ्ररा फिकानेत के रूप में प्रचलित है और शादी जैसे मौकों पर इनकी पूजा मुख्य रूप से की जाती है
  • नंबर फाइव नेपाल, नेपाल में गणेश जी के मंदिर की स्थापना सबसे पहले सम्राट अशोक की पुत्री ने की थी और परेशानियों से बचने के लिए वहाँ पर गणेश जी की पूजा की जाती है 

अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आयी हो तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर करें।