India-Australia के बीच आज पहला T20 मुकाबला, इस बार हुई कोई चूक तो टीम इंडिया पर पड़ेगा भारी

Team India और Australia के बीच तीन मैचों की T20 series का पहला मैच मोहाली में खेला जाना है मैच शाम 7.00 बजे से शुरू होगा. टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम साबित होगी। अगर इस मैच में Team India से कोई गलती हुई तो.......

India-Australia के बीच आज पहला T20 मुकाबला, इस बार हुई कोई चूक तो टीम इंडिया पर पड़ेगा भारी

पहला ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलना है। इसका पहला मैच आज (20 सितंबर) मोहाली में खेला जाएगा। जो आज होने वाला है ये दोनों सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप की फाइनल रिहर्सल होने वाली हैं। इसमें खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज काफी अहम है।

सार 

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज (September 20) मोहाली के पीसीए स्टेडियम (PCA Stadium in Mohali) में खेला जाना है. T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम (Indian team) के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। वर्ल्ड कप से पहले भारत के लिए सबसे बड़ा मुद्दा उसका मिडिल ऑर्डर कॉम्बिनेशन (middle order combination) है, जिसे रोहित ब्रिगेड (Rohit Brigade) इस सीरीज के जरिए सुलझाने की कोशिश करेंगे. विश्व कप से पहले होने वाले छह टी20 मैचों के लिए भले ही कुछ तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया हो, लेकिन देखा जाए तो भारत कुल मिलाकर अपनी मजबूत टीम के साथ जा रहा है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत तीन टी20 मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की भी मेजबानी करेगा।

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में खेलना है। इसकी तैयारी भी जोर शोर से करनी होगी। इस विश्व कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीमित ओवरों (ODI, T20) सीरीज भी खेलनी है।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में भारतीय टीम यहां से कोई गलती नहीं करना चाहेगी। अगर कोई गलती या चूक हुई तो यह टीम इंडिया पर काफी भारी पड़ सकता है। एशिया कप तक भारतीय टीम प्रयोग के नाम पर कई गलतियां करती रही है। इसका खामियाजा उसे भी भुगतना पड़ा है। रिकॉर्ड 7 बार की चैंपियन भारतीय टीम इस बार एशिया कप के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई।