IRCTC का शानदार टूर पैकेज, बनाएं आज ही अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान

IRCTC : अगर आप अमृतसर और वैष्णो देवी घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। ऐसे में आपको IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम अमृतसर वैष्णो देवी टूर पैकेज पूर्व अजमेर/जयपुर है। इस टूर पैकेज में आपको और भी कई सुविधाएं मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज के बारे में। 

IRCTC का शानदार टूर पैकेज, बनाएं आज ही अमृतसर और वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान

IRCTC Tour Package: अगर आप अमृतसर और वैष्णो देवी घूमने का प्लान बना रहे हैं। ऐसे में IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर और वाघा बॉर्डर पर हर साल बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने आते हैं। इसके अलावा हर साल लाखों लोग मां वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में अगर आप अमृतसर और मां वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं। ऐसे में आपको IRCTC के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम अमृतसर वैष्णो देवी टूर पैकेज पूर्व अजमेर/जयपुर है। इस टूर पैकेज में आपको और भी कई सुविधाएं मिल रही हैं। तो चलिए जानते हैं IRCTC के इस शानदार टूर पैकेज के बारे में। 

ये भी पढ़ें - Aloe Vera Side Effects: एलोवेरा के होते हैं कई फायदे, लेकिन फिर भी पहुंचा सकता है ये 6 नुकसान

IRCTC का यह टूर पैकेज 23 नवंबर 2022 से अजमेर रेलवे स्टेशन से शुरू हो रहा है। वहीं दूसरी जगहों पर जाने के लिए आपको कार की सुविधा भी मिलेगी। इस टूर पैकेज की फ्रीक्वेंसी प्रत्येक बुधवार को होती है। पैकेज के तहत सफर के दौरान आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपके खाने-पीने और रहने का पूरा इंतजाम IRCTC करेगी.

भी पढ़ें - मिलिए Tamannaah Bhatia के होने वाले पति से, इस बिजनेसमैन संग लेगी 7 फेरे

IRCTC के इस टूर पैकेज के तहत आपको ट्रेन से सफर करना होगा। इसमें आप थर्ड AC और Sleeper कोच में सफर कर सकेंगे। वहीं अगर किराए की बात करें तो आप अगर अकेले ही घूमने का प्लान बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बिहार के डॉक्टर्स की बेरहमी, बेहोशी का इंजेक्शन दिए बिना ही कर दी महिलाओं की नसबंदी

 तो ऐसे में आपको अकेले सफर करने पर (Comfort 3AC में 30,180 और Sleeper में 27,180) आपको 100 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने वाले प्रति व्यक्ति किराया (Comfort 3AC में 17,970 और Sleeper में 14,965) रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ घूमने जा रहे हैं। ऐसे में (Comfort 3AC में 14,680 और Sleeper में 11,680) आपको रुपये खर्च करने होंगे।