इस स्टार ने भोजपुरी सिनेमा में गायक से एक्टर बनने का सफर जानें कैसे किया पूरा

जिसने गरीबी को नहीं आने दिया अपने सपने के बीच और अपनी सुरीली आवाज और अनोखी एक्टिंग से आज गिना जाता है बड़े बड़े सुपरस्टरो में नाम....

इस स्टार ने भोजपुरी सिनेमा में गायक से एक्टर बनने का सफर जानें कैसे किया पूरा
पूरा नाम (Full Name) समर सिंह (Samar Singh)
उपनाम (Nickname) समर (Samar)
जन्मतिथि (Date of Birth) 12 जून 1989 (12 June 1989)
जन्मस्थान (Birthplace) मेहनगर, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत (Mehnagar, Azamgarh, Uttar Pradesh, India)
राशि (Zodiac) मिथुन (Gemini)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
गृहनगर (Hometown) मेहनगर, आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश, भारत (Mehnagar, Azamgarh, Uttar Pradesh, India)
स्कूल (School) जयनगर, मधुबनी, बिहार (Jainagar, Madhubani, Bihar)
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) बीए (Bachelor of Arts)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hindu)
शौक (Hobbies) अभिनय करना, नृत्य करना, और गायन करना (Acting, Dancing, and Singing)
वैवाहिक स्थिति (marital status) अविवाहित (Unmarried)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) ज्ञात नहीं (Not Known)
भाई का नाम (brother's name) राज सिंह (Raj Singh)

                     अनुसूची (Contents)
1. वर्णन (Brief)
2. जन्म (Birth)
3. शिक्षा (Education)
4. करियर (career)
5. फिल्म करियर (Film Career)
6. फिल्म लिस्ट (Films List)
7. रोचक तथ्य (Interesting Facts)
8. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
9. इन्हें भी देखें (Also See)

1. वर्णन (Brief)

समर सिंह (Samar Singh) भारतीय गायक (Indian singer) और अभिनेता (actor) है जो मुख्य तौर से भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय है इन्होंने गाने की शुरुआत भोजपुरी सॉन्ग गन्ना के रस से की थी जो वर्ष 2015 में आया था और फिर इन्होंने 2019 मे आई भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri film) विनाशक में डेब्यु किया। इन्होंने भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) को 'रतिया कहां बितौला ना' और 'गन्ना के रस' जैसे और भी कई बड़े हिट सॉन्ग दिए है। जिन सॉन्ग को आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। 

2. जन्म (Birth)

समर सिंह (Samar Singh) का जन्म 12 जून 1979 को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिला के मेहरगढ़ में हुआ था समर सिंह (Samar Singh) भारतीय भोजपुरी सिंगर (Indian Bhojpuri singer) हैं। समर सिंह (Samar Singh) भोजपुरी में बहुत कम समय में काफी ज्यादा प्रसिद्धि पाने वाले सिंगरों और अभिनेताओं में शामिल है समर सिंह (Samar Singh) पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के बाद तीसरे नंबर पर आते हैं।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद समर सिंह (Samar Singh) ने भोजपुरी सॉन्ग  (Bhojpuri song) से अपना करियर शुरू किया था और आज अपनी आवाज और अभिनय के दम पर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri industry) में अपनी एक अलग जगह बना चुके है।

3. शिक्षा (Education) 

समर सिंह (Samar Singh) पढ़ाई के साथ-साथ संगीत को भी लेकर आगे बढ़े, जब समर सिंह (Samar Singh) कॉलेज की पढ़ाई कर रहे थे तब वह गांव के अलावा बड़े-बड़े शहरों के प्रोग्राम में गाना गाया करते थे। प्रोग्राम मे गाना गाते गाते समर सिंह (Samar Singh) आसपास के गांव और शहर में लोकप्रिय हो चुके थे। फिर इन्होंने वर्ष 2002 में एक 'होली' भोजपुरी सॉन्ग को रिकॉर्ड किया, हालांकि ये 'होली' सॉन्ग ज्यादा खास नहीं चल पाया। इस सॉन्ग के फ्लॉप होने के बाद समर सिंह (Samar Singh) इस गलती को सुधारने मे जुट गए और उन्होंने दोबारा 2015 में एक भोजपुरी सॉन्ग 'गन्ना के रस' को रिलीज किया जो सुपरहिट साबित हुई।

4. करियर (Career)

समर सिंह (Samar Singh) भोजपुरी के प्रसिद्ध गायक है जो की भोजपुरी एल्बम और भोजपुरी फिल्मों के लिए गाते है। उन्होंने 'ककरी भइल बा कमरिया लपक क़े', 'रतिया कहाँ बितवला ना' (2016), 'ऊपर के 32 निचे के 36' और 'गाना के रस मे', जैसे कई सफल भोजपुरी अल्बमों में काम कर चुके है। समर सिंह (Samar Singh) ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में की थी। लेकिन अपने करियर के शुरुआती दिनों में उनके गाने बहुत पॉप्युलर नहीं हुए थे। 

समर सिंह (Samar Singh) का सॉन्ग 'गन्ना के रस' (Gana Ke Ras) और 'रतिया कहाँ बितवला ना' (Ratiya Kaha Bitwala) रिलीज़ होते ही समर सिंह (Samar Singh) की प्रसिद्धि में चार चाँद लग गए। बाद में समर सिंह (Samar Singh) 'सईया धरावेला थरेसर' (2020) में भी अभिनय किया है। और उतना ही नहीं उन्होंने भोजपुरी फिल्मों मे बतौर एक्टर भी काम किया है। और अब फिल्मो में भी अभिनय किया करते है। उन्होंने विनाशक (Vinashak) और इश्क़ तो पागलपंथी हैं (Isq to Pagalpanthi Hai) जैसी फिल्मो में अभिनय किया हुआ है। 

5. फिल्म करियर (Film Career)

समर सिंह (Samar Singh) की पहचान एक गायक के तौर पर होती है जिन्होंने अपने सिंगिंग करियर में बहुत से बड़े-बड़े हिट गाने गाये, अब इनका नाम भोजपुरी के बड़े सुपरस्टार की सूची में जुड़ चुका है समर सिंह (Samar Singh) कम समय में भोजपुरी सिनेमा में सिंगर से एक्टर बनने का सफर तय किया उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2019 में आई फिल्म 'विनाशक' से कि समर सिंह (Samar Singh) की डेब्यू फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया।  

6. फिल्म लिस्ट (Films List)

2018 Ishq to pagalpanti hai
2019 Vinashak
Upcoming Film Abhum dhum macha denge
upcoming Film Jung
upcoming Film Love Letter
upcoming Film Suhagan

7. रोचक तथ्य (Interesting Facts)

  • समर सिंह (Samar Singh) शुरुआत मे अपने पसंदीदा अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh), रवि किशन (Ravi Kishan) ओर निरहुआ (Nirahua) के ऐक्टिंग को कॉपी करते थे।
  • समर सिंह (Samar Singh) नियमित रूप से GYM किया करते हैं।
  • समर सिंह (Samar Singh) अपने कॉलेज के दौरान छोटे शहरों और गांवों में विभिन्न संगीत कार्यक्रमों में गाना गाते थे।
  • समर सिंह (Samar Singh) एक दयालु पशु प्रेमी है और उसके पास दो पालतू कुत्ते हैं।

8. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

9. इन्हें भी देखें (Also See)

  1. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Biography)
  2. सलीम शहजादा (Saleem Shahzada Biography) 
  3. सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar Biograpgy)
  4. हरिहरन (Hariharan biography)
  5. पवन सिंह (Pawan Singh Biography)
  6. अलका नादकर्णी (Alka Nadkarni Biography)
  7. हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi Biography)
  8. रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey biography)
  9. संजय मित्तल (sanjay mittal Biography)
  10. अनुप जलोटा (Anup Jalota Biography)
  11. घणेकर साधना (Ghanekar Sadhana Biography)
  12. शब्बीर कुमार (Shabbir Kumar Biography)
  13. आदित्य नारायण झा (Aditya Narayan Jha Biography)
  14. विनोद राठौड़ (Vinod Rathod Biography)
  15. गुंजन सिंह (Gunjan Singh Biography)