जानिए इतने कम समय में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह कैसे बने स्टार, ऐसे तय किया अपना सफर

वैसे तो बिहार में ऐसे कई सितारे है जिन्होंने अपनी मेहनत से अपनी अलग पहचान बनाई है पर इन सब के बीच एक ऐसा चेहरा है जिसने ना केवल अपने गानो से सब का दिल जीता बल्कि अपनी अनोखी एक्टिंग से भी सबके दिलों में एक अलग जगह बनाई है.....

जानिए इतने कम समय में भोजपुरी सिंगर गुंजन सिंह कैसे बने स्टार, ऐसे तय किया अपना सफर
पूरा नाम (Full Name)  गुंजन सिंह (Gunjan Singh)
व्यवसाय (Profession) गायक एवं अभिनेता (Singer and Actor)
गृह नगर (Home Town) भगवानपुर नवादा जिला  बिहार भारत (Bhagwanpur Nawada District Bihar India)
कॉलेज (College) श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज बरहबिघा नवादा, बिहार (Shri Krishna Ramruchi College Barhabigha Nawada, Bihar)
डेब्यू गीत (Debut Song) भक्ति सॉन्ग, वर्ष 2013 (Bhakti Song, Year 2013)
धर्म (Religion) हिन्दू (Hindu)
नागरिकता (Citizenship) भारतीय (Indian)
डेब्यू फिल्म (Debut Film) भोजपुरी फिल्म नसीब, वर्ष 2017 (Bhojpuri Film Naseeb, 2017)
शौक  (Hobbies) डांस, सिंगिंग एवं एक्टिंग (Dance, Singing and Acting)
पिता का नाम (Father's Name) गोपाल सिंह (Gopal Singh)
मां का नाम (Mother's Name) वीणा देवी (Veena Devi)

               अनुसूची (Contents) 
1. वर्णन (Brief)
2. जन्म, परिवार (Birth, Family)
3. शिक्षा (Education)
4. व्यक्तिगत जीवन (Personal life)
5. करियर (Career)
6. गानो की सूची (Song List)
7. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
8. इन्हें भी देखें (Also See)

1. वर्णन (Brief)

गुंजन सिंह (Gunjan Singh) एक भारतीय गायक (Indian singer) और एक बेहतरीन अभिनेता हैं। जो मुख्य रूप से भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri cinema) में काम कर रहे हैं। उनका जन्म बिहार के नवादा जिले में हुआ था। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत 2013 में भोजपुरी भक्ति एल्बम (Bhojpuri Bhakti album) से की थी और साल 2017 में भोजपुरी फिल्म नसीब से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। गुंजन सिंह (Gunjan Singh) भोजपुरी गाने 'चुम्मा मांगे मास्टरवा मैट्रिक पास करेके' से फेमस हुये है।

2. जन्म, परिवार 

गुंजन सिंह (Gunjan Singh) का जन्म  बिहार के नवादा जिले के एक छोटे से गांव भगवानपुर में हुआ था। गुजन सिंह (Gunjan Singh) का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था. उनके पिता का नाम गोपाल सिंह (Gopal Singh) एवं मां का नाम वीणा देवी (Veena Devi) है। 

3. शिक्षा (Education)

गुंजन सिंह (Gunjan Singh) की स्कूली शिक्षा उनके जन्मस्थान से ही पूरी हुई। आगे कॉलेज (college) की पढ़ाई के लिए उन्होंने श्री कृष्ण रामरुचि कॉलेज नवादा बरहबीघा (Shri Krishna Ramruchi College, Nawada Barhabigha) में एडमिशन लिया। जहां से उन्होंने इंटरमीडिएट (Intermediate) तक की पढ़ाई पूरी की।

4. व्यक्तिगत जीवन (Personal life)

वहीं अगर उनकी निजी जीवन की बात की जाए तो, वो अभी अविवाहित (unmarried) हैं। और वह अभी अपने पुरे परिवार के साथ बिहार मे हीं रहते हैं, और वहीं से अपने भोजपुरी करियर (Bhojpuri career) कामकाज को आगे बढ़ाते हैं।

5. करियर (Career)

गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने अपने करियर की शुरुआत एक गायक के रूप में वर्ष 2013 में एक भक्ति एल्बम (devotional album) के साथ की थी। उन्होंने लगभग कई वर्षों तक सॉन्ग गाना जारी रखा। फिर उन्हें साल 2016 में भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song) 'चुम्मा मांगे मास्टरवा से' बतौर सिंगर के रुप पहचान मिली फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह एक से एक बड़े हिट गाने गाये। जो कूछ इस प्रकार हैं जैसे कि संया ले ले अहिय, करिया मिलला, सुनो रे मालिनिया, एक मुखिया जी, पीसा हरदिया बाड़ल दरिया, और रसगुल्ला खिलाई द ऐ राजा। इनके गाने दूसरे सिंगर से थोड़े अलग रहते है यही वजह है कि उनके बनाए गाने सबसे ज्यादा हिट होते हैं। आगे गुंजन सिंह ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में भोजपुरी फिल्म नसीब से की थी। उसके बाद उन्होंने साल 2018 मे भोजपुरी के टैलेंटेड़ पॉपुलर अभिनेत्री अंजना सिंह एवं निषा दुबे के साथ भोजपूरी फिल्म खुददारी की, और आगे उड़ान और बलम रंगबाजी जैसी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।

6. गानो की सूची (Song List)

गुजन सिंह (Gunjan Singh) ने लंबे समय तक भोजपुरी सिनेमा में अपनी आवाज से लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई हुई है। इनके गानों को लोग काफी पसंद करते हैं। उनके गाए कुछ हिट गाने इस प्रकार हैं जो कि यूट्यूब (YouTube) पर बहुत प्रसिद्ध है।

7. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

8. इन्हें भी देखें (Also See)

  1. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Biography)
  2. सलीम शहजादा (Saleem Shahzada Biography) 
  3. सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar Biograpgy)
  4. हरिहरन (Hariharan biography)
  5. खान सर जीवनी (Khan Sir Biography)
  6. पवन सिंह (Pawan Singh Biography)
  7. अलका नादकर्णी (Alka Nadkarni Biography)
  8. हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi Biography)
  9. रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey biography)
  10. संजय मित्तल (sanjay mittal Biography)
  11. अनुप जलोटा (Anup Jalota Biography)
  12. घणेकर साधना (Ghanekar Sadhana Biography)
  13. शब्बीर कुमार (Shabbir Kumar Biography)
  14. आदित्य नारायण झा (Aditya Narayan Jha Biography)
  15. विनोद राठौड़ (Vinod Rathod Biography)