जानें Javed Ali के स्ट्रगल दिनों में scratch गाने से पुष्पा का सुपर हिट सॉन्ग srivalli तक का सफर

पुष्पा का srivalli सांग गाने वाले सिंगर जावेद अली (Javed Ali) ने गुरु के सम्मान में बदला अपना सरनेम, जिन्होंने शुरु में scratch गाने से की शुरुआत और.......

जानें Javed Ali के स्ट्रगल दिनों में scratch गाने से पुष्पा का सुपर हिट सॉन्ग srivalli तक का सफर
नाम (Name) जावेद हुसैन (Javed Hussain)
उपनाम (Nickname)  जादू भैया (Jadoo Bhaiya)
पेशा (Profession) गायक (Singer)
जन्मदिन की तारीख (Birthday Date) 5 जुलाई 1982 (5 July 1982)
जन्म स्थान (Place of Birth) दिल्ली, भारत (Delhi, India)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
गृहनगर (Hometown)  दिल्ली, भारत (Delhi, India)
विद्यालय (School) रामजस 4 स्कूल, पहाड़गंज, दिल्ली (Ramjas 4 School, Paharganj, Delhi)
कॉलेज (College)  रिजवी कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र (Rizvi College, Mumbai, Maharashtra)
पिता का नाम (Father's Name) हामिद हुसैन (कव्वाली गायक)
धर्म (religion) इस्लाम (Islam)
शौक (Hobbies) यात्रा करना (Traveling)
पत्नी का नाम (Wife's name) यास्मीन अली (Yasmin Ali)

                         अनुसूची (Contents) 
1. वर्णन (Brief)
2. जन्म, परिवार (Birth Family)
3. प्रारंभिक जीवन (Early Life)
4. करियर (Career)
5. टीवी करियर (TV career)
6. गुरु के सम्मान में बदला नाम (Name changed in honor of Guru)
7. रोचक तथ्य (Interesting Fact)
8. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
9. इन्हें भी देखें (Also See)

1. वर्णन (Brief)

जावेद अली (Javed Ali) एक भारतीय पार्श्व गायक (Indian playback singer) हैं। वह हिंदी फिल्मों में अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ बंगाली, मराठी में भी पार्श्व गायन करते हैं।  

2. जन्म, परिवार (Birth Family)
जावेद अली (Javed Ali) भारत के एक प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर (playback singer) है । जिन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं। जावेद का जन्म 5 जुलाई 1982 को दिल्ली भारत में हुआ। उनके पिता “उस्ताद हामिद हुसैन” (Ustad Hamid Hussain) एक प्रसिद्ध कव्वाल रहे हैं। इनकी माता एक साधारण महिला तथा ग्रहणी रही है। जावेद अली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा “रामजस स्कूल पहाड़गंज दिल्ली” भारत में की थी तथा उसके बाद वह “रिजवी कॉलेज ऑफ मुंबई महाराष्ट्र” में दाखिला लिया। और वहां से स्नातक (graduation) की पढ़ाई को कंप्लीट किया।
3. प्रारंभिक जीवन (Early Life)

जावेद अली (Javed Ali) का प्रारंभिक जीवन (early life) संघर्षों से भरा रहा है। वह पहाड़गंज के एक छोटे से इलाके में एक छोटे से मकान में रहा करते थे। उनके पिता ‘हामिद हुसैन’ (Hamid Hussain) एक प्रसिद्ध कव्वाल गायककार (qawwal singer) रहे हैं । जावेद जी (Javed ji) अपने बचपन से ही गायन वादन के कार्य में लग गए हैं । क्योंकि उनके पिता एक कव्वाल रहे । जिस कारण जावेद की दिलचस्पी शुरू से ही गायन वादन कार्य से जुड़ी रही है । शुरुआती दिनों में बाद में पिता कव्वाली करने तथा भजन करने जाते थे ।

उम्र बढ़ने के पश्चात वह अपने स्ट्रगल के दिनों में “स्क्रैच गाने” (scratch songs) गाया करते थे। वह कव्वाली तथा भजन समारोह में गायन का कार्य किया करते थे। 

4. करियर (Career)

जावेद अली ने अपने गायकी करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'बेटी नंबर 1' से की थी। यह उनकी सफलता का मुख्य कारण नहीं था । लेकिन उनके लिए फिल्मी जगत में एक बड़ा ब्रेक मिला। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई गाने गाये लेकिन उन्हें पहचान साल 2007 में फिल्म नकाब के गाने ''एक दिन तेरी राहों'' से मिली। इस फिल्म के बाद उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म जोधा अकबर का गाना ''कहने को जश्ने बहारा है'' सुपरहिट गाना गाया। इन दोनों ही गानों नें उन्हें हिंदी सिनेमा के मशहूर पार्श्व गायकों की लिस्ट में शामिल कर दिया। 

5. टीवी करियर (TV career)

जावेद अली (Javed Ali) ने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी के शो (Zee TV show) सिंगिंग बेस्ड रियलिटी Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs के जज के तौर पर की थी। इसके अलावा इन्होंने ''Indian Idol Season 10 and 12" में बतौर जज के रूप में कार्यरत रहे। और इस दौरान इनके जज और सही निर्णय की वजह से कई कंटेस्टेंट का भविष्य बन सका।

6. गुरु के सम्मान में बदला नाम (Name changed in honor of Guru)

अपने गुरु को सम्मान देने के लिए जावेद ने अपना असली नाम “जावेद हुसैन” (Javed Hussain) से बदलकर जावेद अली (Javed Ali) रख लिया। क्योंकि इनके गुरु का सरनेम अली था । जिस कारण सम्मान देने के लिए जावेद ने भी अपना नाम जावेद अली रख लिया ।

7. रोचक तथ्य (Interesting Fact)
  • जावेद अली ने हाल ही में 2022 में अपना एल्बम लॉन्च किया था। एल्बम "पहले बार हुआ है" ने यूट्यूब पर धूम मचा दी है। और तेज़ी से वायरल हो रहा है।  
  • उन्होंने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म पुष्पा का बहुत प्रसिद्ध गीत ''शिवरली'' गाया। जिससे उनकी प्रसिद्धि 10 गुना बढ़ गई।
  • यह जानकारी बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद अली एक बहुत अच्छे होस्ट भी हैं।
  • उन्होंने एक एंकर के रूप में और सिंगिंग रियलिटी शो "सा रे गा मा पा 2012" में काम किया। और उनकी प्रेजेंटिंग पर्सनैलिटी को देखकर लोग जावेद के और भी दीवाने हो गए।
  • उन्हें भारत के अलावा विदेशों में भी लाइव कॉन्सर्ट के लिए जाना जाता है। उन्होंने साल 16 में अमेरिका के 9 अलग-अलग शहरों में लाइव कॉन्सर्ट शो किए।

8. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

9. इन्हें भी देखें (Also See)

  1. सोनू शर्मा जीवनी (Sonu Sharma Biography)
  2. श्री इंद्रेश उपाध्याय जी( indresh upadhyay ji Biography) 
  3. सुरेश वाडकर (Suresh Wadkar Biograpgy)
  4. हरिहरन (Hariharan biography)
  5.  खान सर जीवनी (Khan Sir Biography)
  6. लखबीर सिंह लखा (Lakhbir Singh Lakha Biography)
  7. अलका नादकर्णी (Alka Nadkarni Biography)
  8. हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi Biography)
  9. सोनू निगम (Sonu Nigam Biography)
  10. संजय मित्तल (sanjay mittal Biography)
  11. अनुप जलोटा (Anup Jalota Biography)
  12. घणेकर साधना (Ghanekar Sadhana Biography)
  13. शांतनु मुखर्जी (Shantanu Mukherjee Biography)