कौन है'' के सिंगर की मेहनत को जान कर रह जाएंगे दंग, अपने गानो को यूपी से बिहार तक पैदल चलकर किये लोकप्रिय

कहा जाता है ना कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' और ये कहावत रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) ने अपनी मेहनत से सच कर दिखाया। अपने रिकॉर्ड किये हुए गाने बाइक पर यूपी से बिहार तक पेन ड्राइव में डालकर पहुंचाया घर घर....

कौन है'' के सिंगर की मेहनत को जान कर रह जाएंगे दंग, अपने गानो को यूपी से बिहार तक पैदल चलकर किये लोकप्रिय
नाम (Name) रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey)
उपनाम (Nickname) रितेश (Ritesh)
जन्म तिथि (Date of Birth) 14 मई 1991 (14 May 1991)
जन्मस्थान (Birthplace) सासाराम, बिहार भारत (Sasaram, Bihar India)
व्यवसाय  (Profession) भोजपुरी गायक , अभिनेता (Bhojpuri Singer, Actor)
प्रसिद्धि  (Famous for) भोजपुरी गानो से (Bhojpuri Songs)
माता का नाम (Mother's Name) मंजू पाण्डेय (Manju Pandey)
पिता का नाम (Father's Name) राकेश पाण्डेय (Rakesh Pandey)
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय (Indian)
शिक्षा (Education) ग्रेजुएशन की पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापाठ विश्वविद्यालय वाराणसी (Graduated from Mahatma Gandhi Kashi Vidyapath University, Varanasi)

               अनुसूची (Contents) 
1. जन्म, परिवार 
2. शुरुआत (Beginning)
3. शिक्षा (Education)
4. संघर्ष (Struggle)
5. पहला गीत (First Song)
6. भक्ति गाना (Devotional song)
7. 'हेलो कौन' सॉन्ग (hello kaun song)
8. अवार्ड (Award)
9. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
10. इन्हें भी देखें (Also See)

1. जन्म, परिवार 

भोजपुरी के सुप्रसिद्ध सिंगर (Bhojpuri's famous singer) और अभिनेता रितेश पाण्डेय (Actor Ritesh Pandey) का जन्म बिहार के सासाराम जिले में 14 मई 1991 में हुआ था वह एक गरीब ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे, रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में उनकी माता जी का नाम मंजू देवी है जो की एक गृहनी हैं, और पिता जी का नाम राकेश पाण्डेय है जो की पेशे से शिक्षक हैं। और उनके तीन भाई और एक बहन है। इसके अलावा उनकी पत्नी भी है जिसका जिनका नाम वैशाली पाण्डेय है। 

2. शुरुआत (Beginning)

रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) उन्होंने इंडस्ट्री में एक प्लेबैक सिंगर (playback singer) के तौर पर गाना शुरू किया था। परंतु उनका 2017 में आया गाना 'पियवा से पहले हमार रहलु' और 2020 में 'हेलो कौन' गाना ने उन्हें भोजपुरी के सुपरस्टार कलाकारों में शामिल कर दिया।

3. शिक्षा (Education)

रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) का जन्म सासाराम के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। परिवार के आर्थिक तंगी के कारण उनके पिता बिहार से उत्तर प्रदेश के काशी वाराणसी चले गए जहां उन्होंने एक टीचर के रूप में स्कूल ज्वाइन कर लिया और साथ ही साथ बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे धीरे-धीरे सब कुछ ठीक होने के बाद उनके पिता पूरे परिवार के साथ वाराणसी में शिफ्ट हो गए।

और उनके साथ रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) भी वहीं रहने लगे और रितेश जी (Ritesh ji) भी वाराणसी से अपनी पढ़ाई पूरी की। इंटर साइंस (Inter Science) तक की पढ़ाई वाराणसी के एक लोकल स्कूल से किया। रितेश जी (Ritesh ji) ने 72 परसेंट मार्क्स के साथ इंटर पास की इसके बाद उनके घर वाले चाहते थे कि रितेश जी (Ritesh ji) राजस्थान के कोटा जाकर PMT की तैयारी करें।

लेकिन रितेश जी (Ritesh ji) का मन नहीं था कि वह PMT करें क्योंकि उनका मन बचपन से ही गाना गाने में लगता था और वे चाहते थे कि वह अपना कैरियर सिंगिंग में ही बनाएं। परंतु इस बात का रितेश जी (Ritesh ji) के परिवार वालों ने एवं उनके रिश्तेदारों ने विरोध किया। लेकिन सिंगिंग में मन बना चुके रितेश पांडे ने अपने परिवार और रिश्तेदारों को पीछे छोड़ते हुए सिंगिंग को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया।

4. संघर्ष (Struggle)

सिंगिंग को अपना करियर के रूप में मान चुके रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) ने गांव और शहर में होने वाले छोटे-मोटे कार्यक्रमों में अपनी किस्मत आजमाने लगे। और जो भी पैसा मिलते थे। उन पैसो को जमा करते थे। एक दिन रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) ने वाराणसी के एक स्टूडियो में अपना गाना रिकॉर्ड करवाया। लेकिन उनका यह गाना नहीं चल पाया। जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां तक की वे खुद अपना कैसेट लोगों तक ले जाया करते थे, और उसे बेचा करते थे। फिर भी उसका कोई अच्छा परिणाम सामने नही आया।

रितेश जी (Ritesh ji) ने लगभग 2 वर्षों तक उसी स्टेडियम में काम करने के बाद फिर से अपना एक एल्बम रिकॉर्ड किया। लेकिन रितेश जी (Ritesh ji) का ये भी एलबम कुछ खास नहीं कर पाया फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक के बाद एक एल्बम रिकॉर्ड करवाते गए।

कहा जाता है ना कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती शायद यह बात उस वक्त सत्य हो गई जब रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) ने 2014 में अपना एक गाना रिकॉर्ड करवाया जिसके बोल थे। 'करुआ तेल' इस गाना को उन्होंने खुद अपने बाइक से यूपी से बिहार तक अपने पेन ड्राइव (pen drive) में डालकर बिहार के अलग-अलग दुकानों पर उस गाने को शेयर किया जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ।

5. पहला गीत (First Song)

वैसे तो रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) के बहुत सारे सॉन्ग है. लेकिन उन सभी सॉन्ग में सबसे हिट गानों की बात करें तो उनका 2014 में रिलीज हुआ 'करुआ तेल' और 2017 में रिलीज हुआ 'पियवा से पहले हमार रहलु' इन दोनों सॉन्ग ने रितेश  पाण्डेय (Ritesh Pandey) को भोजपुरी इंडस्ट्री के एक उभरते हुए स्टार का नाम दिया।

6. भक्ति गाना (Devotional song)

रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) ने बहुत सारे भोजपुरी (Bhojpuri) और भक्ति सॉन्ग में एक सिंगर और डांसर के रूप में काम किया है। जिसमें वर्ष 2017 दर्द दिल के, निमिया के गछिया, खुश रहो तूजान मारे लहंगा जैसे बहुत सारे सॉन्ग शामिल है।

7. 'हेलो कौन' सॉन्ग (hello kaun song)

रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) का एक गाना जो कि 2020 में रिलीज हुआ था। उस सॉन्ग को रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) और फीमेल सिंगर स्नेह उपाध्याय (Sneh Upadhyay) ने गाया था। इस सॉन्ग के बोल थे 'हेलो कौन' यह सॉन्ग रिलीज होते ही श्रोताओं के बीच आग की तरह फैल गया और देखते देखते इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 900 मिलियन से ज्यादा के व्यूज मिले। इस सॉन्ग से रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) को फिर से एक अलग पहचान मिली। रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) के सॉन्ग आए दिन वायरल होते रहते है। और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके सॉन्ग धमाल मचाते रहते है। 

8. अवार्ड (Award)

  • रितेश पाण्डेय (Ritesh Pandey) को वर्ष 2015 में सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय युवा गायक (मेल) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • एक बार 2018 में हिंदी सुन इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म जगत की तरफ से मलेशिया IBFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

9. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

10. इन्हें भी देखें (Also See)

  1. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Biography)
  2. सलीम शहजादा (Saleem Shahzada Biography) 
  3. अक्षरा सिंह (Akshara Singh Biography)
  4. हरिहरन (Hariharan biography)
  5. खान सर जीवनी (Khan Sir Biography)
  6. पवन सिंह (Pawan Singh Biography)
  7. अलका नादकर्णी (Alka Nadkarni Biography)
  8. हंसराज रघुवंशी (Hansraj Raghuvanshi Biography)
  9. सोनू निगम (Sonu Nigam Biography)
  10. संजय मित्तल (sanjay mittal Biography)
  11. अनुप जलोटा (Anup Jalota Biography)
  12. घणेकर साधना (Ghanekar Sadhana Biography)
  13. शब्बीर कुमार (Shabbir Kumar Biography)
  14. आदित्य नारायण झा (Aditya Narayan Jha Biography)
  15. विनोद राठौड़ (Vinod Rathod Biography)