खेसारी लाल यादव का मशहूर गाना बाबू भोले नाथ के दीवाने - Khesari Lal Yadav's famous song Babu Bhole Nath Ke Deewane
Song | Babu..... Bhole Nath Ke Deewane |
Singer | Khesari Lal Yadav & Antra Singh Priyanka |
Lyrics | Santosh Sahil |
Music | Raushan Singh |
!! बाबू भोले नाथ के दिवाने!!
जबसे सावन चढ़ा है जानू दिखते नहीं
कोई कॉल नहीं माईसेज भी लिखते नहीं
जबसे सावन चढ़ा है जानू दिखते नहीं
कोई कॉल नहीं माईसेज भी लिखते नहीं
आपकी याद में कई बार रोये है रोये है
बाबू भक्ति में बाबू भक्ति में जबसे से खो गये है
भोले नाथ के दिवाने हम हो गये है
बाबू भक्ति में जबसे से खो गये है
भोले नाथ के दिवाने हम हो गये है
(ये भी सुने : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का मशहूर सॉन्ग सैयां अरब गईले ना)
हमपे भी ध्यान थोड़ा दिया किजिऐ
गांजा भांग इतना भी ना पिया किजिऐ
बाबा के भक्ति में जिनका माजा है
मेरे भोले शम्भु पुरा दुनिया के राजा है
भांग पिके भरपेट के सो गये है सो गये है
(ये भी सुने : खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का मशहूर सॉन्ग 'ठीक है')
बाबू भक्ति में बाबू भक्ति में जबसे से खो गये है
भोले नाथ के दिवाने हम हो गये है
बाबू भक्ति में जबसे से खो गये है
भोले नाथ के दिवाने हम हो गये है
हमको तो आता नहीं है पुजा पाठ करना
हमे भी सिखाईये ना तो देंगे यही धरना
भक्ति कोई खेल नहीं है जो मैं सिखा दूं
संतोष शाहिल सोनू को ध्यान में लगा दूं
भोले नाम का खेसारी बिया बो गये है बो गये है
बाबू भक्ति में बाबू भक्ति में जबसे से खो गये है
भोले नाथ के दिवाने हम हो गये है
बाबू भक्ति में जबसे से खो गये है
भोले नाथ के दिवाने हम हो गये है