क्या भारत में दो SIM कार्ड का चलन खत्म हो जाएगा? महंगे रिचार्ज प्लान्स होगी वजह

आने वाले समय में दो SIM रखने का चलन खत्म हो जाएगा। इसकी वजह सीमित टेलीकॉम प्लेयर्स की कीमत और उनके रिचार्ज प्लान हैं। टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं।

क्या भारत में दो SIM कार्ड का चलन खत्म हो जाएगा? महंगे रिचार्ज प्लान्स होगी वजह

डुअल सिम (dual sim) या सेकेंडरी सिम (secondary sim) के आने का क्या कारण था? किसी समय यूजर्स सस्ती टेलीकॉम सर्विस के लिए एक से ज्यादा SIM रखते थे। उस समय SIM एक्टिव रखने के लिए हर महीने रिचार्ज कराने की बाध्यता नहीं थी। हालांकि, अब परिस्थितियां बदल गई हैं और आने वाले समय में दो SIM रखने का चलन खत्म हो जाएगा।

इसकी वजह सीमित टेलीकॉम प्लेयर्स की कीमत और उनके रिचार्ज प्लान हैं। टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। साथ ही सेकेंडरी SIM को एक्टिव रखना यूजर्स के लिए महंगा हो जाएगा। अगर ऐसा होता है तो धीरे-धीरे सेकेंडरी SIM का चलन खत्म हो सकता है।

ये भी पढ़ें - Bhediya Box Office Collection: पहले दिन ही मिला 'भेड़िया' फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स, कर लिया इतने करोड़ का बिजनेस

मिनिमम रिचार्ज प्लान का टीजर - teaser of minimum recharge plan

पिछले साल नवंबर-दिसंबर में ही टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया था। इस साल भी ऐसा ही होने की उम्मीद है और एयरटेल ने भी यही संकेत दिया है। हाल ही में Airtel ने दो सर्किलों में अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर दिया है।

पहले जहां यूजर्स को मिनिमम रिचार्ज के लिए 99 रुपये खर्च करने पड़ते थे, वहीं अब इन सर्किलों में 155 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। कंपनी में करीब 57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें - Twitter और Google के बाद अब इस बड़ी कंपनी छंटनी से मचा हड़कंप, 6000 कर्मचारियों की खतरे में नौकरी

रिपोर्ट्स की मानें तो यह बढ़ोतरी सिर्फ ट्रायल है और आने वाले दिनों में इसे सभी सर्किल में लागू किया जा सकता है। पिछले साल भी एयरटेल ने नवंबर-दिसंबर में अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। उस वक्त कंपनी ने 79 रुपये के मिनिमम रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाकर 99 रुपये कर दी थी।

कंपनियां रेवेन्यू बढ़ाने के लिए रिचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाएगी - teaser of minimum recharge plan

इस बात की काफी उम्मीद है कि पिछले साल की तरह इस साल भी यूजर्स के रिचार्ज प्लान्स में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। टेलीकॉम कंपनियां लंबे समय से रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाने की बात कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - Flipkart पर कई हजार का डिस्काउंट, बस इतने में खरीद सकते हैं iPhone 12

प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ने का मतलब है कि कंपनी का ARPU और ओवरऑल रेवेन्यू बेहतर होगा। एयरटेल और वोडाफोन आइडिया कई मौकों पर इस पर चर्चा कर चुके हैं। 5G लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम कंपनियों के पास रिचार्ज प्लान महंगे करने का एक और कारण है।

दो सिम कार्ड के इस्तेमाल की प्रथा खत्म हो जाएगी - The practice of using two SIM cards will end

सेकेंडरी सिम की बात करें तो इसका चलन सस्ती टेलीकॉम सेवाओं के लिए शुरू हुआ। चूंकि सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स की सर्विस कॉस्ट लगभग एक जैसी है और आने वाले समय में इनकी कॉस्ट में ज्यादा अंतर नहीं होगा।

ये भी पढ़ें - Mother Dairy: आज से Delhi-NCR में मदर डेयरी के दूध में दिखेगा उछाल, साल में चौथी बार बढ़ रहे है दाम

ऐसे में यूजर्स को दोनों सिम को एक्टिव रखने के लिए बराबर रकम खर्च करनी होगी। अगर ऐसा होता है तो बड़ी संख्या में लोग सेकेंडरी SIM को स्विच ऑफ कर सकते हैं। क्योंकि दोनों सिम पर आपको लगभग एक ही कीमत में एक जैसी सर्विस मिलेगी।