MMS लीक होने बाद एक बार फिर ट्रोल हुई TikTok स्टार Anjali Arora

TikTok स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का MMS लीक होने बाद अब दुबारा उनके ट्रेडिशनल लुक (traditional look) को लेकर यूजर्स ने घेरा। तो चलिए जानते है की कच्चा बादाम से फेम पाने वाली Anjali अपनी ड्रेस को लेकर क्यों हो रही है ट्रोल...........

MMS लीक होने बाद एक बार फिर ट्रोल हुई TikTok स्टार Anjali Arora

Anjali Arora: TikTok स्टार अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) लंबे समय से अपने फर्जी एमएमएस वीडियो (fake MMS video) को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि जब से वीडियो वायरल हुआ है तब से यूजर्स अंजलि को आए दिन किसी ना किसी बहाने से ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. इस बीच यूजर्स ने TikTok स्टार को ट्रोल करने का एक और बहाना ढूंढ लिया है।

दरअसल पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने बीती रात अपना वेडिंग रिसेप्शन (wedding reception) होस्ट किया था। जहां छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के सितारों ने शिरकत की. पायल और संग्राम के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कच्चा बादाम (kaccha badam) से फेम पाने वाली अंजलि अरोड़ा भी नजर आईं। अंजलि ने सबका ध्यान अपनी तरफ वापस खींच लिया है.

Anjali Arora Trolls Leaked After MMS Video Visit Haji ali dargah skzs | MMS  विवाद के बाद हाजी अली दरगाह पहुंचीं अंजलि, ट्रोलर्स ने लिया आड़े हाथों |  Hindi News, Zee Salaam एंटरटेनमेंट

पार्टी में शिरकत करने के लिए अंजलि ने ट्रेडिशनल लुक (traditional look) रखा था। TikTok स्टार ने ड्रक हरे रंग (druck green colored) का लहंगा और सफेद रंग का डीप नेक ब्लाउज़ कैरी किया था। अंजलि का लुक काफी बोल्ड था. MMS वीडियो लीक होने के बाद अंजलि का ये अंदाज फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया. कच्चा बादाम फेम के कपड़ों को देखने के बाद यूजर्स ने उन्हें जाह्नवी कपूर की कॉफी कैट तक कह डाला था.

एक यूजर ने लिखा- MMS लीक होने के बाद भी यहां सामने आयी है। एक ने सवाल पूछा- पार्ट 2 कब आ रहा है। एक ने लिखा- लोग बेवजह इसको स्टार बना रहे हैं। एक ने लिखा- पायल रोहतगी ने इसे क्यों इनवाइट किया है.. लॉकअप शो के दौरान तो वो कह रही थीं कि जिंदगी में न कभी अंजलि को देखूंगी और न कभी मिलूंगी, अंजलि के चाहने वाले भी पायल रोहतगी से जलते हैं. एक ने कहा - जो लोग बेकार काम करके और मेहनत करके पैसा, नाम, शोहरत कमाते हैं, और जो मेहनत करते है वे घर बैठे हैं।