PM Modi की मां हीरा बा की अचानक बिगड़ी तबियत, अहमदाबाद पहुंचे मिलने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heera Ba) की तबीयत अचानक बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर सामने आ रही है की उनकी हालत अब स्थिर है.....

PM Modi की मां हीरा बा की अचानक बिगड़ी तबियत, अहमदाबाद पहुंचे मिलने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heera Ba) की तबीयत अचानक बिगड़ी। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर सामने आ रही है की उनकी हालत अब स्थिर है। हीरा बा (Heera Ba) का हाल जानने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel) और स्वास्थ्य मंत्री हृषिकेश पटेल यूएन मेहता (Minister Hrishikesh Patel reached UN Mehta) अस्पताल पहुंचे। 

बताया जा रहा है कि मंगलवार को PM मोदी की मां हीरा बा की तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के UN मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से उनके परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में मौजूद हैं। हीरा बा (Heera Ba) को कफ की शिकायत थी।

पीएम मोदी अहमदाबाद जाएंगे (PM Modi will go to Ahmedabad)

PM मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं। वे अपनी मां से मिलने अस्पताल जाएंगे, इसलिए अस्पताल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी PM मोदी की माता जी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं। प्रशासन ने अस्पताल के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है।

अस्पताल - हीरा बा की हालत स्थिर (Hospital - Hira Ba's condition stable)

UN मेहता अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि PM मोदी की मां को अहमदाबाद के UN मेहता अस्पताल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है। 

100 साल की हैं हीरा बा (Hira Ba is 100 years old)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मां हीरा बा (Heera Ba) जून में ही 100 साल की हो गई हैं। हीरा बा (Heera Ba) के 100वें जन्मदिन पर PM मोदी उनसे मिलने गांधीनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मां हीरा बा (Heera Ba) का आशीर्वाद लिया था और उनकी पूजा भी की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी मां के पैर धोए और भेंट में शॉल दिया था।