Sonu Sharma: जानिए उस शख्स के बारे में, जिसने लाखो लोगों को बनाया करोड़पति

आज हम इस आर्टिकल में जिस व्यक्ति की बात कर रहे है उन्होंने अपना बचपन बहुत गरबी में बिताया। और इतनी तंगी के बाद और अपनी कड़ी मेहनत के साथ आज उस मुकाम पर पहुंच गए है जहां आज वो कुछ घंटो के सेमिनार के लाखों रुपए में फीस लेते है। और वो शख्स......

Sonu Sharma: जानिए उस शख्स के बारे में, जिसने लाखो लोगों को बनाया करोड़पति
नाम (Name) सोनू शर्मा (भूपेंद्र शर्मा) (Sonu Sharma (Bhupendra Sharma))
निवास स्थान (Habitat) फरीदाबाद, हरियाणा (Faridabad, Haryana)
जन्म तारीख (Date Of Birth) 11 नवंबर 1981 (11 November 1981)
माध्यमिक विधालय (Secondary School) दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद (Dayanand Public School, Faridabad)
कॉलेज (College) DAV कॉलेज, चंडीगढ़ (DAV College, Chandigarh)
धर्म (Religion) ब्राह्मण (हिन्दू) (Brahman (Hindu))
व्यवसाय (Profession)  मोटीवेशनल स्पीकर, बिज़नेस कंसलटेंट (Motivational Speaker, Business Consultant)
कंपनी (Company) MLM Vestige 
उच्च शिक्षा (Higher Education) C.A (फरीदाबाद से) (Faridabad)
प्रेरणा ( Inspiration)    सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar)
पत्नी का नाम (Wife's Name) स्वाति शर्मा (Swati Sharma)
बच्चे (Children) 2 बेटियां (2 Daughters)

              अनुसूची (Contents) 
1. वर्णन (Brief)
2. जन्म और परिवार (Birth and Family)
3.  शिक्षा (Education)
4. करियर (career)
5. Naswiz Retail
6. उपलब्धियां (Achievements)
7. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)
8. इन्हें भी देखें (Also See)

1. वर्णन (Brief)

सोनू शर्मा का जन्म एक सामान्य परिवार में हुआ था, जहाँ उनके पास पैसों की बहुत तंगी थी, लेकिन आज वे कुछ घंटों के सेमिनार के लिए लाखों रुपये में फीस लेते हैं।

जहां 90% लोग अभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में असफल होते हैं, सोनू शर्मा उन MLM लीडर में से एक हैं जिन्हें अपार सफलता मिली है। इसलिए सोनू शर्मा की लाइफ स्टोरी जानने में लोगों की काफी दिलचस्पी है.

वर्तमान में सोनू शर्मा शीर्ष भारतीय MLM लीडर यानी भारत में नेटवर्क मार्केटिंग से सबसे अधिक कमाई करने वाले लोगों में से एक हैं। Naswiz Retails से जुड़े ज्यादातर लोग सोनू शर्मा को अपना भगवान मानते थे, फिर वे दूसरी कंपनी में चले गए। तो चलिए जानते है सोनू शर्मा जी के जन्म, परिवार, करियर, व सफलता के बारे में...

2. जन्म और परिवार (Birth and Family)

सोनू शर्मा का जन्म 11 नवंबर 1981 को हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर में हुआ था। उनका जन्म एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था, जहां पैसों की काफी समस्या थी। सोनू शर्मा के परिवार में उनके माता-पिता और उनकी पत्नी और उनकी 2 बेटियां हैं। सोनू शर्मा ने 30 अप्रैल 2006 को स्वाति शर्मा से शादी की। 

3.  शिक्षा (Education)

इन्होंने अपनी प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा (Primary and Secondary Education) शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद (Chartered Accountant) से पूरी की, उसके बाद 1998 मे  DAV कॉलेज चंडीगड़  से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की। सोनू शर्मा बताते हैं कि वे शुरुआत दिनों में पढाई में तो ठीक थे पर घर की आर्थिक स्तिथि के चलते उनका पढाई में मन नही लगता, उसके बाद जैसे तैसे उन्होंने अपनी पढाई को जारी रखा।

4. करियर (career)

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अकाउंट टीचर के रूप में की थी। सोनू शर्मा अपने अनुभव से लोगों को सिखाते और प्रेरित करते हैं। उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) के रूप में भी काम किया है।

14 सितंबर, 2005 को, वह Naswiz जुड़े, और नेटवर्क मार्केटिंग में शामिल (network marketing) हो गए।

5. Naswiz Retail

* सितंबर 2005, केवल 16 दिन की कमाई 26,103 रुपये थी।
* अगले महीने अक्टूबर 2005 की कमाई 80,000 रुपये थी।
* और तीसरे महीने नवंबर, 2005 में कमाई 60,000 रुपये थी।
* सोनू शर्मा की चौथे महीने की कमाई 1 लाख 24 हजार रुपए रही।
* उसी पांचवें महीने में उनकी कमाई 4,61,250 रुपये थी।
* इसलिए नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के बाद सोनू शर्मा को महज 16 दिनों में सफलता मिल गई। यह सब उन्होंने अपने एक वीडियो में कहा है।

6. उपलब्धियां (Achievements)

नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के 2 साल के अंदर, वे करोडपति बन गये। (उनकी इनकम के अनुसार)
वे Naswiz Retails से सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले व्यक्ति बने।
उन्होंने 40 से ज्यादा देशो में यात्रा की है।
सोनू शर्मा 17 अप्रैल 2009 को Dynamic India Group के फाउंडर बने।
जुलाई 2015 में सोनू शर्मा ने Mercedes कार ली।

7. सोशल मीडिया लिंक (Social Media Links)

Social Media Name User ID
Instagram  officesonusharma 
FaceBook Sonu Sharma   
YouTube sonu sharma     
Twitter  @OfficeSSharma 

8. इन्हें भी देखें (Also See)