Twitter और Google के बाद अब इस बड़ी कंपनी छंटनी से मचा हड़कंप, 6000 कर्मचारियों की खतरे में नौकरी

दुनियाभर की टेक कंपनियों (tech companies) में छंटनी का दौर चल रहा है। ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta), ऐमजॉन (Amazon) के बाद एक और बड़ी टेक कंपनी ने नौकरियों में कटौती का फैसला किया है। लैपटॉप (Laptop) और इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी HP इंक में करीब 6,000 नौकरियों में कटौती की उम्मीद है.....

Twitter और Google के बाद अब इस बड़ी कंपनी छंटनी से मचा हड़कंप, 6000 कर्मचारियों की खतरे में नौकरी

दुनियाभर की टेक कंपनियों (tech companies) में छंटनी का दौर चल रहा है। ट्विटर (Twitter), मेटा (Meta), ऐमजॉन (Amazon) के बाद एक और बड़ी टेक कंपनी ने नौकरियों में कटौती का फैसला किया है। लैपटॉप (Laptop) और इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने वाली कंपनी HP इंक में करीब 6,000 नौकरियों में कटौती की उम्मीद है। हालांकि, राहत की बात यह है कि कंपनी एक साथ सभी कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेगी। बल्कि छंटनी का यह दौर 2025 के अंत तक जारी रह सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस छंटनी से कंपनी अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में करीब 12 फीसदी की कटौती करने जा रही है।

ये भी पढ़ें - Flipkart पर कई हजार का डिस्काउंट, बस इतने में खरीद सकते हैं iPhone 12

छंटनी 2025 तक जारी रहेगी - Layoffs will continue till 2025

HP Inc वर्तमान में लगभग 50,000 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहा है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह आने वाले वर्षों में लगभग 4,000 से 6,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। खास बात यह है कि कंपनी ने अपनी वित्तीय वर्ष 2022 की रिपोर्ट पेश करने के दौरान छंटनी का ऐलान किया है। बयान में कहा गया, "कंपनी को लगभग 4,000-6,000 कर्मचारियों की कटौती की उम्मीद है। छंटनी की प्रक्रिया 2025 के अंत तक पूरी होने की उम्मीद है।"

ये भी पढ़ें - Mother Dairy: आज से Delhi-NCR में मदर डेयरी के दूध में दिखेगा उछाल, साल में चौथी बार बढ़ रहे है दाम

लैपटॉप की बिक्री में कमी के बाद लिया फैसला - Decision taken after decrease in laptop sales

कंपनी सूत्रों के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान HP के लैपटॉप और कंप्यूटर उपकरणों की बिक्री में उछाल आया है। लेकिन महामारी के बाद स्कूल के कार्यालय खुलने के बाद, PC और लैपटॉप सेगमेंट की बिक्री एक बार फिर से गिर गई। तेजी से घटती बिक्री के चलते कंपनी की ओर से नौकरियों में कटौती का फैसला आया है.

ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोने की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

मंदी का डर कंपनियों को सता रहा है - The fear of recession is haunting the companies

वैश्विक बाजारों में मुद्रास्फीति और मंदी की चिंता भी कंपनियों द्वारा छंटनी के निर्णायक कारकों में से एक हो सकती है। इन स्थितियों को देखते हुए, कमजोर मांग को देखते हुए पहली तिमाही में HP Inc. के उम्मीद से कम मुनाफे की रिपोर्ट करने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि भारत समेत अन्य वैश्विक बाजारों में यह छंटनी कब से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें - Jio का धमाका, इन दो शहरों में लॉन्च कर दी 5G सर्विस, जानें किस यूजर्स को मिलेगा फ्री में अनलिमिटेड डेटा