Uttarakhand: कहीं फटी जमीन तो कहीं दरार और निकला पानी, संकट में जोशीमठ के लोग

उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ शहर (Joshimath city) में अब तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं। 100 से ज्यादा घरों में स्थिति खतरनाक हो गई है। 3000 से अधिक लोगों के आवासों पर खतरा मंडरा रहा है......

उत्तराखंड के जोशीमठ शहर में अब तक 603 घरों में दरारें आ चुकी हैं। 100 से ज्यादा घरों में स्थिति खतरनाक हो गई है। 3000 से अधिक लोगों के आवासों पर खतरा मंडरा रहा है। कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। कहीं जमीन फट गई है तो कहीं घरों में दरारें आ गई हैं और पानी निकल रहा है, देखिए जोशीमठ का क्या हाल है। 

So far, cracks have appeared in 603 houses in Joshimath city of Uttarakhand. The situation has become dangerous in more than 100 houses. The houses of more than 3000 people are under threat. Many people have been shifted to safer places. Somewhere the land has burst and somewhere there are cracks in the houses and water is coming out, see what is the condition of Joshimath.