Weight Loss Tips: जीरे की चाय से घटाएं अपना वजन, शहद और नींबू के साथ इस तरह करें इस्तेमाल (Reduce your weight with cumin tea)

Weight Loss Tips: क्या आप अपने मोटापे से हो चुके है परेशान? तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की कैसे आप एक चाय से अपने मोटापे से आराम पा सकते है। तो चलिए जानते है की आखिर वजन काम करने वाली चाय (weight loss tea) बनती कैसे है!!!

Weight Loss Tips: जीरे की चाय से घटाएं अपना वजन, शहद और नींबू के साथ इस तरह करें इस्तेमाल (Reduce your weight with cumin tea)

आजकल ज्यादातर लोग बढ़ते वजन (increasing weight) से परेशान रहते हैं। लोग अपना वजन कम (weight lose) करने के लिए बहुत से उपाय अपनाते हैं। लेकिन इसके बावजूद इनका ज्यादा असर नहीं होता और इनका वजन समान रहता है। लेकिन आपको बता दें कि वजन कम (weight lose) करने के लिए जरूरी है कि आप नियमित रूप से एक्सरसाइज (exercise) करने के साथ-साथ अपनी डाइट (diet) का भी खास ख्याल रखें। आप चाहें तो जीरे (Zira) की चाय का सेवन कर सकते हैं। यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।

जानिए कैसे जीरे की चाय वजन कम करेगी Know how cumin tea will reduce weight

जानिए, अजवाइन-जीरे की चाय बनाने की विधि, जो तेजी से शरीर के वजन को घटाने  में है फायदेमंद | Know, the method of making celery-cumin tea, which is  beneficial in fast body

एंटी-ऑक्सीडेंट (anti-oxidant) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory) गुणों से भरपूर जीरा पेट के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। एक शोध के अनुसार वजन कम करने के लिए जीरे की चाय (cumin tea) काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल जीरा हमारे शरीर में चर्बी को जमा होने से रोकता है। जिससे वजन नहीं बढ़ता है। इसके अलावा जीरा शरीर के मेटाबॉलिज्म (metabolism) को बढ़ाने का भी काम करता है। साथ ही यह पाचन क्रिया को भी सही रखता है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।

जीरे की चाय बनाने के लिए सामग्री (Ingredients for making cumin tea)

* 1 छोटा चम्मच जीरा (1 teaspoon cumin)
* डेढ़ चम्मच पानी (One and a half teaspoon water)
* आधा चम्मच शहद (half teaspoon honey)
* नींबू (Lemon)

त्वचा के लिए शहद और नींबू के फायदे - Benefits Of Honey and Lemon for Skin  in Hindi

जीरे की चाय कैसे बनाये (how to make cumin tea)

जीरे की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में जीरा डालकर 5-6 सेकेंड तक गर्म करें.

अब इसमें पानी डालकर धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक उबालें।
इसके बाद इसे एक कप में छान लें।

आप चाहें तो स्वाद के लिए थोड़ा सा शहद भी मिला सकते हैं।
सुनिश्चित करें कि आप पैन में उबालते समय शहद न डालें।

ऐसे करें जीरे की चाय का सेवन (How to consume cumin tea)

शहद के साथ जीरा चाय (cumin tea with honey)

जीरे का पानी और शहद मिला कर पीने से होते हैं ये फायदे | What Happens To  Your Body When You Drink Jeera Water With Honey? - Hindi Boldsky

शहद के साथ जीरा चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में जीरा कुछ मिनट के लिए गर्म करें। इसके बाद इसमें पानी डालकर अच्छी तरह उबाल लें। छानने के बाद इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं। अब इसका सेवन करें। यह चाय वजन कम करने में आपकी मदद कर सकती है।

नींबू के साथ जीरा चाय (cumin tea with lemon)

खट्टेपन के बावजूद भी सर्दी में फायदेमंद है ये चाय - Benefits of hot lemon  tea in winters sardi mei nimbu ki chai peene ke fayde in hindi

नींबू के साथ जीरा चाय बनाने के लिए सबसे पहले जीरे को पानी में अच्छी तरह उबाल लें। इसके बाद इसमें नींबू की कुछ बूंदे मिला लें। अब इसका सेवन करें। इससे मेटाबॉलिज्म (metabolism) तेजी से बढ़ेगा साथ ही शरीर में एक्स्ट्रा फैट (extra fat) जमा नहीं हो पाएगा।